मुंगेली जिले में चुनावी तैयारियां तेज

मुंगेली.

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है। जिसके बाद आचार संहिता का पालन, विशेष पुलिस अधिकारी की भूमिका, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने एवं मतदान दिवस को क्या करें, क्या न करें के संबध में कोटवारो को ट्रेनिंग दी गई। चुनाव के दौरान ग्राम कोटवार विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में कार्य करते हैं, जिसके लिए चुनाव संबंधी उनके कार्यों के संबंध में पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन के निर्देशानुसार, 2 दिवसीय प्रत्येक अनुभाग स्तर ग्राम कोटवारों को संबधित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस/पर्यवेक्षण अधिकारी के द्वारा चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।

जिसमें आदर्श आचार संहिता का पालन, विशेष पुलिस अधिकारी की भूमिका, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने एवं मतदान दिवस को क्या करें, क्या न करें इत्यादि के संबंध में बताया गया है। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली एस आर धृतलहरे के द्वारा थाना मुंगेली क्षेत्र के 40 कोटवारों, थाना फास्टरपुर क्षेत्र के 46 कोटवारों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। वहीं उप पुलिस अधीक्षक लोरमी माधुरी धिरही के द्वारा थाना लोरमी क्षेत्र के 35 कोटवारों तथा लालपुर क्षेत्र के 37 कोटवारों, उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल एवम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ठाकुर के द्वारा थाना पथरिया क्षेत्र के 45 कोटवारों तथा थाना जरहागांव क्षेत्र के 19 कोटवारों, उप पुलिस अधीक्षक एम एम मिंज के द्वारा थाना सरगांव क्षेत्र के 40 कोटवारों, उप पुलिस अधीक्षक डी के सिंह के द्वारा थाना चिल्फी एवं डिंडौरी क्षेत्र के कुल 49 ग्राम कोटवारों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुंगेली आकांक्षा शिक्षा खलखो, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पथरिया भरोसा राम ठाकुर अन्य संबंधित प्रशासनिक अधिकारी एवम थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button