मस्जिदे ए आयशा” मस्जिद में “ईद उल अजहा” की गयी नमाज अदा

देश मे अमन चैन की दुआओं के साथ हर्षोल्लास से मनाई गई ईद उल अजहा का त्यौहार -हज्जीन शमा भारती

सिंगरौली
बैढ़न के राजीव वार्ड 39 मुस्तफा नगर बलियरी रोड वैढ़न स्थित  "मस्जिदे ए आयशा" मस्जिद सुबह 7:45 बजे "ईद उल अजहा"  की नमाज अदा की गयी और वही नवयुवक एवं बुजुर्ग बच्चे सैकड़ों की तादाद में  नमाज में शामिल रहे और नमाज के दौरान नमाजियो ने मस्जिद मे जाकर नमाज अदा किया और  वही उसके दौरान देश में अमन चैन व तरक्की की दुआ मांगी और  वही  सदर हज्जीन शमा भारती ने  "ईद उल अजहा"* की शुभकामनाये देते हुये देश मे अमन चैन की कामना की बड़ी मस्जिद में नमाजियों ने  एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी।

मौके पर मौलाना गुलाम साबिर, नगर निगम एसडीओ रत्नाकर गजभीये, स्वच्छता उप पर्यवेक्षक अशोक त्रिपाठी, कोतवाली थाना बैढ़न से एएसआई अरविंद द्विवेदी, फिरोज खान,नसीम खान,सहजादे खान, बसीर खान, जुबेर खान,सलीम खान,राजू खान संजय खान फ़रदिन खान,अल्तमश खान अलकमा खान सहित अन्य सिपाही, निगम के लोग व नमाजी लोग सैकड़ो मे उपस्थित रहे ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button