हिमाचल में भारी बारिश के चलते आज 3 बजे तक पंडोह डैम से छोड़ा जाएगा पानी, पुलिस ने लोगों से की अपील

हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है उसकी वजह से कई जिलों में हालात काफी मुश्किल हो गए हैं। नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और बाढ़ जैसे हालात है। यही वजह है कि प्रशासन ने अब मंडी जिले में स्थित पांडोह डैम से पानी छोड़ने का फैसला लिया है। नूरपुर पुलिस की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है कि 11 जुलाई और 12 जुलाई को डैम से पानी छोड़ा जाएगा। पुलिस की ओर से कहा गया है कि वह किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

पुलिस की ओर से जो जानकारी साझा की गई है उसमे कहा गया है कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि लगातार हो रही बारिश के कारण पंडोह डैम से 11 जुलाई को शाम 6 बजे से 12 जुलाई दोपहर 3 बजे तक लगातार पानी छोड़ा जाएगा। लिहाजा जिला पुलिस नूरपुर आपसे अपील करती है कि डैम क्षेत्र के आसपास नहीं जाएं, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सकसे।

 जिला पुलिस नूरपुर हर परिस्थिति पर नजर बनाए हुए है, हर प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए सक्षम हैं। नूरपुर पुलिस ने जनता से अपील करते हुए कहा कि हम अपील करते हैं कि किसी भी संकट की परिस्थिति में हमारे कंट्रोल रूम नंबर 0183-299400 पर या फिर हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल कर सकते हैं। साथ ही आप नजदीकी पुलिस स्टेशन पर भी इसकी जानकारी दे सकते हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button