संयुक्त किसान सभा के द्वारा अनूपपुर में संभागीय बैठक संपन्न

अनूपपुर

अनूपपुर संयुक्त किसान सभा के द्वारा दिनांक 23 जुलाई को अनूपपुर में संभागीय बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता राजन राठौर ने की उक्त आशय की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के प्रांतीय अध्यक्ष जनक राठौर ने बताया की संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जिन मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाया गया केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य व अन्य मुद्दों पर लिखित आश्वासन देने के बाद भी किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया इसीलिए संयुक्त किसान मोर्चा देशव्यापी आंदोलन किसानों की मांगों को लेकर करने जा रही है इसी क्रम में शहडोल संभाग के विभिन्न किसान संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक अनूपपुर में आयोजित की गई बैठक में राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर लिए गए निर्णय की रिपोर्ट मध्य प्रदेश किसान किसान सभा के रामनारायण कुरारिया ने रखा मध्य प्रदेश किसान सभा के प्रांतीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अखिल भारतीय किसान सभा संजय सिंह, मोहन राठौर, जगदीश राठौर व अनूपपुर विकास मंच के बासुदेव चटर्जी मध्य प्रदेश किसान सभा के भगवानदास राठौर, रमेश सिंह ग्राम ग्राम तारागढ़ के युवा नेता विवेक कुमार यादव सर्वोदय मंडल के शहडोल संभाग के अध्यक्ष भूपेश भूषण शिवाकांत त्रिपाठी अनंत जौहरी रामू यादव राकेश यादव नर्मदा बचाओ आंदोलन के साथी महेश शर्मा सहित सुदामा राठौर सहित अन्य साथी उपस्थित थे बैठक में बैठक में निर्णय लिया गया कि दिनांक 26 जुलाई को मणिपुर के अंदर दंगाइयों द्वारा सरेआम महिलाओं के आबरू से खिलवाड़ करने की घटना के विरोध में मुख्यमंत्री को हटाने व राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर धरना दिया जाएगा साथ ही बनारस के अंदर सर्वोदय से जुड़े गांधीवादी कार्यकर्ताओं के ऊपर सरकार द्वारा किए जा रहे हमले व उनके गिरफ्तारी के विरोध व लोकतंत्र को बचाने संविधान की रक्षा के लिए आयोजित कार्यक्रम में आम जनता से भाग लेने की अपील की गई।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button