देवरिया नरसंहार में पूरे परिवार को खोने वाले देवेश की अचानक बिगड़ी तबीयत, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

देवरिया

रुद्रपुर के फतेहपुर लेहड़ा में हुए सामूहिक हत्या कांड के बाद रविवार को सोंदा में सत्यप्रकाश दुबे समेत परिवार के पांच सदस्यों के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई थी। श्रद्धांजलि सभा के बाद मृतक सत्य प्रकाश दुबे के बेटे देवेश जब देवरिया रामनाथ स्थित आवास पर पहुंचे तो अचानक उनकी तबीयत शाम को खराब हो गई। लोगों के सहयोग से पुलिस सुरक्षा में देवेश को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। चिकित्सक के अनुसार ब्लड प्रेशर लो हो जाने के चलते तबीयत खराब हुई है। अब स्थिति सामान्य होने लगी है।

नई पैंट, टी-शर्ट पहनकर खुश हुआ अनमोल
देवरिया के फतेहपुर गांव में बीते दिनों हुए नरसंहार में घायल अनमोल दुबे के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। उसे हल्का भोजन- खिचड़ी, बिस्किट, चाय जूस दिया जा रहा है। रविवार को उसके शरीर को भीगे कपड़े से पोछकर नई पैंट व टी-शर्ट पहनाया गया तो वह मुस्कराने लगा। पूछा गया कि कपड़ा तुम्हें पंसद है तो उसने हामी भरी। कर्मचारियों के अनुसार अनमोल बार-बार मम्मी-पापा के पास जाने को कह रहा है। स्टाफ नर्स उससे बात कर उसका ध्यान मम्मी-पापा से हटा रहीं हैं। अब वह खुलकर बातचीत करने लगा है। स्टाफ नर्स से कहा कि मैं साइकिल पर अपनी छोटी बहन को बैठाकर घर से तीन किलोमीटर दूर स्कूल जाता हूं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button