देवरिया नरसंहार: 50 से अधिक हमलावर, 25मिनट का समय और 5 लाशें, हैवानियत की हदें पार

देवरिया
उत्तर प्रदेश के देवरिया में सुबह सोकर उठे बच्चों को यह नहीं पता था कि कुछ ही देर में उनकी मौत हो जाएगी। पिता की गलती की सजा बच्चों को भुगतनी पड़ेगी ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं होगा। जमीन विवाद में प्रेमचंद की हत्या के बाद 50 से अधिक हमलावार दरवाजा तोड़ते हुए घर में घुसे, मासूम बच्चों पर भी हैवानों को तरस नहीं आई। तीन बच्चों सहित उनके माता-पिता की दरिंदों ने हत्या कर दी।

 25 मिनट में ही घ्र में पांच लाशें बिछ गई। फतेहपुर गांव का लेहड़ा टोला सोमवार को दहशत और सनसनी भरा रहा। एक साथ छह लोगों की हत्या से गांव दहल उठा। चारों तरफ अफरा तफरी मच गयी। जब तक कुछ लोगों को समझ में आता तब तक छह लोगों की जान जा चुकी थी। हत्यारे भाग चुके थे। चीख पुकार से गांव में चारो तरफ मातम पसरा हुआ था। पुलिस पहुंचती है और एक के बाद एक लाशों को घर से निकाला जाता है। यह दृश्य देख ग्रामीणों की आंखे नम थीं।

 25 मिनट के भीतर ही सत्यप्रकाश दूबे के घर में पांच लाशें बिछ गईं। प्रेमचंद की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया। बरामदे में सत्यप्रकाश और किरन की हत्या के बाद हमलावार टीनशेड में छिपे उनके बच्चों को बाहर खींच लाए और उनकी हत्या कर दी। सीएम योगी ने इस पूरे मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद व स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस पूरे मामले में 14 लोगों को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ की जा रही है। जल्द ही कई अन्य के गिरफ्तार होने की उम्मीद है।
 

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button