राजस्थान में डैम हुए ओवरफ्लो, चंबल उफान पर, आज भी भारी बारिश का अलर्ट

जयपुर
राजस्थान में मौसम सुहावना है. वहीं राजस्थान के ज्यादातर जिलों में इस समय बारिश का दौर जारी है. मानसून रिटर्न की वजह से लोगों को चिपचिपी गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है. अभी बारिश का दौर थमा नहीं है. मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

भारी बारिश के बाद राजस्थान में चंबल, कालीसिंध, माही समेत कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया। मध्य प्रदेश में गांधी सागर बांध से करीब तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद चंबल उफान मारने लगी, जिसके बाद कोटा बैराज बांध के 13 गेट खोलने पड़े है।

इधर, जवाहर सागर और राणा प्रताप सागर बांध से भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। कोटा बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने के बाद निचले इलाके जहां पानी भरने की आशंका थी, उन्हें खाली करवाया गया। वहीं, आज भी पश्चिम राजस्थान के तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

आज से बारिश में कमी

राजस्थान में आज से बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अधिकारियों के अनुसार दक्षिण राजस्थान में बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर हो कर परिसंचरण तंत्र में चेंज हो गया है। चौबीस घंटे में यह तंत्र धीरे-धीरे दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान की ओर आगे बढ़ने बाड़मेर, जालौर, व जैसलमेर के कुछ भागों में बारिश व शेष भागों में बरसात में कमी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 20 सितंबर से भारी बारिश से राहत मिलेगाी।

बारिश से प्रदेश में कई ट्रेनें रद्द

राजस्थान में पिछले तीन दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश से राजस्‍थान में तापमान में गिरावट आई है। जिससे गर्मी और उमस से लोगों को काफी राहत मिली है। जयपुर में सोमवार सुबह न्‍यूनतम तापमान सामान्‍य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। जयपुर में सोमवार सुबह भी बारिश जारी रही, जिससे स्कूली बच्चों और ऑफिस जाने वालों को परेशानी उठानी पड़ी। भारी बारिश के कारण बड़ौदा डिवीजन के अंतर्गत भरूच अंकलेश्वर रेलवे ब्लॉक में पानी खतरे के निशान को पार कर जाने के कारण पश्चिम रेलवे ने कुछ ट्रेनें रद्द कर दी हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button