कांग्रेस के बागी बाहेती पुष्कर से बढ़ाएंगे मुश्किलें

अजमेर.

जिले की पुष्कर विधानसभा सीट से कांग्रेस के बागी डॉ. श्रीगोपाल बाहेती कड़ेल स्थित बालाजी मंदिर से 6 नवंबर सोमवार को प्रातः 9.30 बजे हजारों कार्यकर्ताओं के साथ रैली निलाकर निर्दलीय नामांकन भरेंगे। बाहेती की रैली तिलोरा होते हुए पुष्कर शहर के नए बस स्टेंड से नव खंडी हनुमान जी तिराहा पहुंचेगी।

यहां से हनुमान जी के दर्शन कर संतों का आशीर्वाद लेंगे और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्थानीय गुरुद्वारे में मत्था टेक कर नए रंग जी मंदिर पर वेंकटेश भगवान को नमन करते हुए वराह चौक, मुख्य गऊ घाट के सामने होते हुए ब्रह्म चौक पहुंच कर मुख्य ब्रह्मघाट पर श्री पुष्कर पवित्र ब्रह्म सरोवर की पूजा अर्चना और दुग्धाभिषेक कर ब्रह्मा मंदिर पहुंचेगी। यहां ब्रह्माजी के दर्शन कर बाहेती बाबा साहब भीमराव आंबेडकर और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बादा मारवाड़ बस स्टेंड से उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंच कर 12.15 बजे हजारों समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। राम स्नेही समारोह स्थल प्रांगण में विशाल जनसभा का आयोजन भी किया जाएगा। बाहेती के निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने से कांग्रेस प्रत्याशी की मुश्किलों में इजाफा होगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button