कांग्रेस को न भारत के सामर्थ्य पर भरोसा न सेना पर, उनके नेताओं के उथलेपन को दुनिया ने देखा 

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी ने जवाब दे कहा- भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से किसी ने नहीं रोका  

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया में किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से रोका नहीं है। यूएन के 193 देशों में सिर्फ 3 देशों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया। 
पीएम मोदी ने कहा कि देश-दुनिया भर से भारत को समर्थन मिला। लेकिन दुर्भाग्य है कि मेरे देश के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला है। 22 अप्रैल के हमले के बाद 3-4 दिन में ही ये उछल रहे थे, कह रहे थे कहां गई 56 इंच की छाती, कहां गया मोदी, मोदी फेल हो गया। क्या मजा ले रहे थे। उन्हें लग रहा था कि इस बार बाजी मार ली। कांग्रेसी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की हत्या में भी अपनी राजनीति तलाश रहे थे। अपनी स्वार्थी राजनीति के लिए मुझ पर लगातार निशाना साध रहे थे। कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी उथलापन से देश के सुरक्षा बलों का मनोबल गिरा रहा था। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को न भारत के सामर्थ्य पर भरोसा है। न सेना पर इसलिए वे लगातार सवाल उठा रहे हैं। ऐसा करके मीडिया में छा सकते हैं, लेकिन देशवासियों के दिलों में जगह नहीं बना सकते।
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान सोच नहीं सकता था कि कोई बहावलपुर मुरीदके भी जमींदोज कर सकता है। लेकिन हमारी सेनाओं ने आतंकी अड्‌डों को तबाह किया। ऑपरेशन सिंदूर ने साबित किया कि भारत अपनी शर्तों पर अपने तरीके से जवाब देगा। पीएम मोदी से पहले राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने 29 बार कहा है कि हमने भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाया। अगर दम है तब प्रधानमंत्री यहां सदन में यह बोल दें कि वह झूठ बोल रहे हैं। कहें कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारा एक भी फाइटर जेट नहीं गिरा।
राहुल गांधी को करार जबाव देकर पीएम मोदी ने कहा कि मैं डंके की चोट पर दोबारा दोहराता हूं भारत की सेना ने पाकिस्तान की सेना को चंद मिनट में बता दिया कि हमारा ये लक्ष्य था हमने पूरा कर दिया। ताकि उन्द्धहें यह पता चले कि हमारे दिल दिमाग में क्या चलता है। हमारी सेना ने अपना लक्ष्य सौ प्रतिशत हासिल किया है। अगर पाकिस्तान में समझदारी होती, तब आतंकियों के समर्थन में खुलेआम न खड़ा होता है। उसने निर्लज्ज होकर आतंकियों के साथ खड़े होने का फैसला किया। हम पूरी तरह तैयार थे। मौके की तलाश में थे, लेकिन हमारा लक्ष्य साफ था कि आतंक और आतंकियों को नष्ट करना।
9 मई की रात हमारी मिसाइलें पाकिस्तान के हर कोने में प्रचंड प्रहार किया, जिसकी उसके कभी कल्पना नहीं की थी, हमारे प्रचंड प्रहार से पाकिस्तान को घुटनों पर आने मजबूर कर दिया।
आपने देखा होगा कि वहां से लोगों के क्या बयान आते थे कि अरे मैं स्विमिंग पूल में नहा रहा था, मैं दफ्तर जाने की तैयारी में था। मैं सोच भी नहीं पाया और भारत ने हमला कर दिया।
इसके बाद पाकिस्तानी डीजीएमओ न गुहार लगाई बस करो बहुत हो गया, अब और ज्यादा मार झेलने की ताकत नहीं है। इसके बाद सीजफायर हुआ। 
मैं आज दोबारा कह रहा हूं कि यह भारत की स्पष्ट और सेना के साथ मिलकर तैयार की गई नीति थी कि हमारा लक्ष्य क्या है। हमने पहले दिन ही कहा था हमारा एक्शन नॉन एक्सेलेटरी है। दुनिया के किसी भी नेता ने भारत से पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन रोकने नहीं कहा।
पीएम मोदी ने कहा कि बालाकोट के समय भी यही हुआ। हमारी सेना ने अंदर घूसकर मार दिखाया। ऑपरेशन सिंदूर के समय हमारा लक्ष्य तय था। हमारा लक्ष्य था कि आतंक के जो एपिसेंटर हैं, जहां से योजना बनी ट्रेनिंग मिली उस पर हमला किया जाएगा। हमने उनकी नाभि पर हमला कर दिया। जहां पहलगाम के आतंकियों का रिक्रूटमेंट हुआ, ट्रेनिंग मिलती थी, उस जगह को आइडेंटिफाई किया और ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों की नाभि पर प्रहार किया। इस बार भी हमारी सेना ने 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करके देश के सामर्थ्य का परिचय दिया। देश भूलता नहीं देश को याद है, 6 मई को ऑपरेशन सिंदूर हुआ, 7 मई को प्रेस वार्ता स्पष्ट कर दिया कि आतंकियों अड्‌डे, आकाओं को हम नष्ट करना चाहते हैं। हमने स्पष्ट कर दिया कि हमने जो तय किया वह कर दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि 10 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत हो रहे एक्शन को रोकने की घोषणा की। कुछ लोग सेना द्वारा दिए गए तथ्यों की जगह पाकिस्तान के झूठे प्रचार को आगे बढ़ाने में लगे हैं। कुछ चीजें मैं याद दिलाना चाहता हूं जब सर्जिकल स्ट्राइक हुआ हमने लक्ष्य तय किया था, कि हम दुश्मन के इलाके में जाकर आतंकियों के ठिकानों को नष्ट करने वाले है। एक रात के उस ऑपरेशन में हमारे लोग सूर्योदय तक अपना काम करके वापस आ गए।
पीएम ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर में तीनों सेनाओं के बीच के कोआर्डिनेशन और सिनर्जी ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए। आतंकी घटनाएं पहले भी देश में होती थीं। पहले उनके मास्टरमाइंड निश्चिंत रहते थे। उनको पता होता था कि कुछ नहीं होगा। लेकिन अब स्थिति बदल गई है अब उनके मास्टरमाइंड को नींद नहीं आती। अब उनको पता है कि अब भारत आएगा और मार कर जाएगा। ये न्यू नॉर्मल भारत ने सेट कर दिया है।
दुनिया ने देख लिया है कि हमारी कार्रवाई का दायरा कितना बड़ा है। सिंदूर से लेकर सिंधु तक पाकिस्तान पर कार्रवाई की है। ऑपरेशन सिंदूर ने तय कर दिया है कि भारत पर आतंकी हमले की पाकिस्तान और उसके आकाओं को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। आप ऐसे ही नहीं जा सकते है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button