प्लांट हादसे में कंपनी का एक्शन, 2 मैनेजर समेत 8 अधिकारियों को हटाया

जमशेदपुर

टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट के फाइनल डिवीजन में 8 जुलाई 2023 को हुई चेचिस दुर्घटना में कंपनी के सुपरवाइजर अरुण कुमार सिंह की मौत और एक स्थायी कर्मचारी अनिल कुमार के जख्मी होने के मामले में प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रबंधन ने दो महाप्रबंधक समेत आठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

कंपनी मुख्यालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की है। टेल्को यूनियन के उपाध्यक्ष आकाश दुबे व हर्षवर्द्धन ने कारखाना निरीक्षक से इस मामले की शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि जो दुर्घटना हुई है, उसमें लापरवाही बरती गई है, क्योंकि न तो चेसिस का ब्रेक फेल हुआ है और न ही कर्मचारी का कोई दोष है। गाड़ी में एबीएस सिस्टम लगा रहता है। एंटी ब्रेक सिस्टम फेल होने की संभावना ही नहीं है। शिकायत के बाद दुर्घटना की जांच प्रबंधन और कारखाना निरीक्षक ने अपने स्तर पर की। पाया गया कि कई स्तर पर सुरक्षा की अनदेखी की गई, जिससे यह हादसा हुआ। टाटा मोटर्स प्रबंधन ने अधिकारियों की लापरवाही को देखते हुए दो जीएम समेत 4 पदाधिकारी और सुपरवाइजर स्तर के चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया। जिनपर गाज गिरी है, उनमें जीएम क्वालिटी प्रमोद भूरे, जीएम संदीप दीक्षित, गौतम ठाकुर व अनिल सिंह समेत अन्य अधिकारी व चार सुपरवाइजरों के नाम शामिल हैं।

इनपर गिरी गाज

जीएम क्वालिटी प्रमोद भूरे, जीएम संदीप दीक्षित, गौतम ठाकुर व अनिल सिंह, अन्य अधिकारी व चार सुपरवाइजरों पर गाज गिरी है।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button