ChatGPT से बने घर बैठे लखपति

AI ने कई लोगों का काम आसान कर दिया है. बहुत कम समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस घरों-घरों तक पहुंच गया है. सेल्फ मेड मिलियनेयर, इनवेस्ट फर्म के सीईओ और अमेरिका के शार्क टैंक के स्टार गेस्ट मैट हिगिंस ने कहा कि यदि आप इसका लाभ उठाते हैं तो यह आपकी कमाई का असला सोर्स हो सकता है. उन्होंने कहा, 'एआई इतिहास का सबसे ज्यादा वेल्थ क्रिएटर बनेगा. क्योंकि एआई परवाह नहीं करता कि आप कहां पैसा हुए, आपके पास कितना पैसा और आप कितने पढ़े लिखे हैं.'

एक्सपर्ट्स की मानें तो दो तरीके हैं, जिनसे आप अभी पैसा कमाने के लिए AI का इस्तेमाल कर सकते हैं. तीसरा तरीका 'एआई ट्यूशन' भी है, लेकिन अभी यह तैयार नहीं है. लेकिन इसको जल्द देखा जा सकता है. आइए जानते हैं क्या हैं वो दो तरीके…

Freelance

यदि आपको लिखना, ग्राफिक डिज़ाइन करना या फोटो और वीडियो एडिट करना पसंद है, तो एआई आपको इन कौशलों का उपयोग करके पैसा कमाने में मदद कर सकता है. एआई उपकरण आपको बिजनेस प्लान्स लिखने या डिजिटल आर्टवर्क बनाने में मदद कर सकते हैं. हालांकि, यह महत्वपूर्ण है कि आप एआई उपकरण द्वारा उत्पन्न प्रत्येक शब्द या पिक्सेल को प्रूफरीड और फैक्ट चैकिंग करें, और भाषा को ट्विक करें ताकि यह रोबोट की तरह कम और आपके जैसा अधिक लगे.

Entrepreneurship

इंटरनेट एक्सेस करने वाले छोटे बिजनेस के मालिक एआई से स्टडी कर सकते हैं और समझ सकते हैं कि उनकी कंपनी का रेवेन्यू कैसे बढ़ाया जा सके. बुटीक कंसल्टिंग फर्म ओमनी बिजनेस इंटेलिजेंस सॉल्यूशन की CEO Jacqueline DeStefano-Tangorra ने कहा, 'एआई आपको हर छोटी चीज में मदद कर सकता है. खासकर जिनके छोटा बिजनेस है, उनकी मदद के लिए कारगर साबित हो सकता है.'

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button