फिल्म ’72 हूरें’ के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से किया इनकार

मुंबई

'द केरला स्टोरी' के बाद एक और फिल्म की खूब चर्चा हो रही है। धर्मांतरण, आतंकवाद और निर्दोष लोगों के ब्रेनवॉश की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म '72 हूरें' के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड ने पास करने से साफ इनकार कर दिया है। अब फिल्म के निर्माता इस फैसले के खिलाफ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रहे हैं।

फिल्म के सह-निर्माता अशोक पंडित ने भी सीबीएफसी के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा, 'हमने एक शव के पैर दिखाए हैं, जिसे सीबीएफसी ने हटाने को कहा है। कुरान का संदर्भ हटाने को कहा गया है। पशु कल्याण के लिए कुछ चीजें हैं, लेकिन वे महत्वपूर्ण नहीं हैं। यह एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म है। आपने फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। वही सीन ट्रेलर में हैं तो आप ट्रेलर को कैसे रिजेक्ट कर सकते हैं? हम ट्रेलर को डिजिटली रिलीज करेंगे।' पहले हम इसे पीवीआर में रिलीज करने वाले थे, लेकिन अब हम इसे अंधेरी के एक क्लब में रिलीज करने जा रहे हैं।'

सीबीएफसी के फैसले पर नाराजगी जताते हुए अशोक पंडित ने कहा, 'वहां बैठे ये कौन लोग हैं? यह बहुत ही गंभीर मामला है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म के ट्रेलर को प्रमाणन देने से इनकार करने के इस फैसले के लिए सीबीएफसी के सभी अधिकारी जिम्मेदार हैं। फिल्म ने IFFI में भारतीय पैनोरमा श्रेणी में पुरस्कार भी जीता है। आप उस फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट को कैसे नकार सकते हैं? सेंसर बोर्ड में कुछ गड़बड़ है और इसके लिए प्रसून जोशी जिम्मेदार हैं।'

सीबीएफसी ने पहले ही फिल्म को मंजूरी दे दी थी, लेकिन अब ट्रेलर को खारिज कर दिया है। तो ये मेकर्स के लिए बड़ा झटका है। ट्रेलर आज 28 जून रिलीज होने वाला था। साथ ही फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होगी।

फिल्म 'आदिपुरुष' की कमाई में बड़ी गिरावट, जानिए कुल कलेक्शन

मुंबई

16 जून को रिलीज हुई बिग बजट फिल्म 'आदिपुरुष' की 12वें दिन की कमाई सामने आ गई है। इस हिसाब से तो यही लग रहा है कि फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों से हटा दी जाएगी। फिल्म ने रिलीज के पहले तीन दिनों में अच्छा कलेक्शन किया था, इसलिए संकेत थे कि यह एक महीने तक दर्शकों का मनोरंजन करेगी। लेकिन चौथे दिन से फिल्म की कमाई में गिरावट शुरू हो गई और यह सिलसिला 12वें दिन भी जारी है।

फिल्म के निर्माताओं ने न सिर्फ डायलॉग बदले बल्कि टिकट के दाम भी कम कर दिए। दर्शक इस फिल्म को सिर्फ 112 रुपये में सिनेमाघरों में देख सकते हैं, लेकिन इसका फायदा अब भी मिलता नहीं दिख रहा है। दर्शक फिल्म से मुंह मोड़ रहे हैं, ये तो आंकड़े ही बताते हैं। फिल्म ने 12वें दिन अब तक की सबसे कम कमाई की है। 'सैक्निल्क' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'आदिपुरुष' ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यह फिल्म का अब तक का सबसे कम कलेक्शन है। इसके साथ ही 'आदिपुरुष' का कुल रेवेन्यू अब 279.63 करोड़ रुपये हो गया है। 500 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म 300 करोड़ रुपये के क्लब में भी शामिल नहीं हो पाई है।

ओम राउत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और देवदत्त नागे मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म रिलीज के पहले दिन ही अपने वीएफएक्स और डायलॉग्स की वजह से विवादों में घिर गई थी, जिसके चलते इसकी कमाई में गिरावट आई थी।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button