दीपिका शोएब के बेटे पर खूब लुटाया बुआ सबा इब्राहिम ने प्यार, शेयर की प्यारी सी तस्वीर

 

मुंबई

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ के घर 21 जून को नन्हे राजकुमार का जन्म हुआ है। बच्चे की प्री-मैच्योर डिलीवरी थी तो ऐसे में कई दिन शोएब और दीपिका के बेटे को अस्पताल में ही बिताने पड़े। खैर अब दोनों का बेबी ठीक है और घर लौट आया है। इस बीच बच्चे की बुआ सबा इब्राहिम ने सोशल मीडिया पर नन्हे से भांजे की तस्वीर शेयर की है। साथ ही ट्रोलर्स को भी करारा जवाब दिया है जो लगातार कह रहे थे कि सबा ने भैया भाभी को अपने घर में रहने नहीं दिया।

पहले तो बात करते हैं सबा इब्राहिम के पोस्ट की, जो उन्होंने अपने लाडले भांजे के लिए शेयर किया है। इस तस्वीर में शोएब, दीपिका और बेबी नजर आ रहा है।Saba Ibrahim ने लिखा, 'अल्हमदुल्लिल, माशाल्लाह… सबकुछ के लिए शुक्रिया। आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया। आप सभी की दुआओं की वजह से हमारे घर में खुशियां आई हैं। आगे भी ऐसे ही हमारे बच्चे को दुआ में याद रखें।'

भैया भाभी को सबा ने कहा शुक्रिया
इसके साथ ही सबा ने दीपिका और शोएब को शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि हमें बुआ और सनी (सबा के पति) को फूफा बनाने के लिए का तहे दिल से शुक्रिया। वहीं अपने यूट्यूब व्लॉग में सबा ने ट्रोलर्स को भी जवाब दिया जो लगातार उनपर वार कर रहे थे।

क्यों सबा को सुनाए लोगों ने ताने
मालूम हो, दीपिका और शोएब के घर में रेनोवेशन का काम चल रहा है। ऐसे में कुछ लोगों ने सबा पर ताने कसे कि वह भैया भाभी को अपने फ्लोर में रहने नहीं दे रहीं। इन बातों पर अब सबा ने चुप्पी तोड़ी है। सबा ने बताया, 'मैं बहुत समय से सोच रही थी इन नेगेटिव कमेंट्स का जवाब दूं।'

शोएब इब्राहिम की बहन ने कहा, 'बहुत लोग कह रहे हैं कि मैंने दीपिका और भाई को घर में रहने नहीं दिया। लेकिन ऐसा नहीं है। मेरा घर मतलब उनका घर है। अब जब बेबी घर पर आया है तो मैंने घर की साफ सफाई और पूरा तैयार कर दिया है ताकि बेबी और पूरी फैमिली आराम से रह सके। क्योंकि उनके घर पर रंग-रोगन का काम चल रहा है। इससे बच्चे की आंखों पर असर पड़ सकता है।'

इतना ही नहीं सबा ने दीपिका कक्कड़ को सोने का ब्रेसलेट भी तोहफे में दिया तो मां को भी डायमंड की नोज रिंग दी। सबा ने भांजे के लिए अपने हाथों से पूरा कमरा तैयार भी किया था।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button