भारतीय जनता पार्टी ने पोस्टल मतदान निरस्त होने से बचाने के लिए आयोग को सौंपा ज्ञापन

भोपाल.
भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल में सोमवार को मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पोस्टल मतदान को निरस्त होने से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की मांग की है। भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मनोज द्विवेदी और प्रदेश सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा ने अरेरा हिल्स स्थित चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में कहा कि वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में 46,946 वोट निरस्त हुए थे। पोस्टल वोट निरस्त होने का मुख्य कारण सक्षम अधिकारी द्वारा मतपत्र प्रदान करते समय अपने नाम की सील एवं हस्ताक्षर न करना और मतदान करने वाले मतदाता द्वारा बिना मतदान किए लिफाफा बंदकर डालना था। मतपत्र के दोनों लिफाफे सील न होने से भी मतगणना अधिकारी इनको विधिमान्य न मानकर गणना से बाहर कर देते हैं।

भारतीय जतना पार्टी ने ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि पोस्टल मतदान के दौरान सक्षम अधिकारियों द्वारा सावधानी बरती जाए, ताकि इतनी अधिक संख्या में पोस्टल मतदान निरस्त न हों। भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से संबंधित अधिकारियों/पीठासीन अधिकारियों को उपरोक्त सावधानी बरतने के निर्देश देने की मांग की है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button