बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने वितरित किए लाड़ली बहना योजना के स्वीकृत प्रमाण पत्र

भोपाल

बुधवार को बैरसिया विधानसभा के ललरिया एवं सोहाया में लाड़ली बहना योजना के पात्र हितग्राहियों का सम्मेलन आयोजित किया गया जहां विधानसभा की लाड़ली बहनों को बैरसिया विधायक विष्णु खत्री, जिलाध्यक्ष केदार सिंह मंडलोई, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि व भाजपा जिला महामंत्री कुबेर सिंह गुर्जर एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा योजना के स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया।

विधायक खत्री ने बताया की आगामी 10 जून को म. प्र. में इतिहास बनने जा रहा है जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जबलपुर में आयोजित एक विशाल महिला सम्मेलन में सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते में एक-एक हजार रु ट्रांसफर किए जायेंगे। आगामी समय में लाड़ली बहना सेना का भी गठन किया जाएगा जिसका उद्देश्य शासन की लोककल्याणकारी नीतियों को नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं तक  पहुंचाना है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सोहाया, ललरिया, धतूरिया, हिंगोनी, बर्राई आदि ग्रामों की महिलाओं ने अतिथियों को पुष्पहार पहनाकर कर इस योजना लिए प्रदेश सरकार का आभार माना।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button