मणिपुर में हुई घटना के विरोध में बंद रहा बस्तर

जगदलपुर

मणिपुर में महिलाओं के साथ की गई क्रूरता के विरोध में सर्व आदिवासी समाज कराए बस्तर संभाग बन्द का सोमवार को व्यापक असर देखने मिला। व्यापारियों ने सुबह से ही अपनी – अपनी दुकान व व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखे। सर्व आदिवासी समाज के कार्यकर्ता सुबह से बंद कराने निकल गए थे। चेंबर आफ कामर्स ने भी बंद का समर्थन किया था, जिससे लगभग सभी दुकाने बंद रही।

सर्व आदिवासी समाज के संभागीय अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने कहा कि आदिवासी महिलाओं के साथ हुए अत्याचार के बाद इतने लंबे समय बीत जाने पर कोई कार्रवाई नही होने को लेकर नाराजगी जाहिर की, जिसे  लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। महिला प्रभाग अध्यक्ष रुकमणी कर्मा ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए दोषियों को सजा देने की मांग की है, वही इस बंद के साथ ही आदिवासी समाज ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि नगर बंद से दो दिन पहले भी आदिवासी समाज के द्वारा कैंडल मार्च निकालकर आरोपियों को सजा दिलाने पैदल नयापारा से होते हुए सिरहासार चौक स्थित शहीद स्मारक में मोमबत्ती जलाकर मृतकों को श्रृद्धांजली अर्पित की थी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button