“अनुगूंज” 2023 का आयोजन 14 एवं 15 दिसम्बर को

भोपाल

मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ''कला से समृद्ध शिक्षा'' के तहत प्रतिवर्ष की तरह शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ''अनुगूँज'' का आयोजन आगामी 14 और 15 दिसम्बर को किया जायेगा। ''वर्ड क्लासिक्स'' की केन्द्रीय थीम से सजे अनुगूँज का यह पॉंचवा आयोजन है।

प्रथम दिवस 14 दिसंबर को अनुगूँज के धनक भाग में वाद्यवृन्द , गीत संगीत की जुगलबंदी, भारत के विविध शास्त्रीय नृत्य, फ्यूज़न और पश्चिमी नृत्य आदि प्रस्तुतियाँ होंगी। वहीं द्वितीय दिवस 'रंगकार' के अंतर्गत छाऊ शैली में नृत्य नाटिका, और नाट्य प्रस्तुति के साथ ही बैंड की प्रस्तुति भी विद्यार्थियों द्वारा दी जायेगी। अनुगूँज के ''सृजन'' भाग में माटीकला कार्यशाला, फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी कार्यशाला, एंकर कार्यशाला और चित्रकला कार्यशालाओं में अपने हुनर को तराशते विद्यार्थियों की सहज अभिव्यक्ति और उनकी कलात्मक अभिरूचियों से एक प्रदर्शनी में सजाया गया है। ''अनुगूँज'' का यह पॉंचवा आयोजन शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय, भोपाल में किया जा रहा है, जिसमें शासकीय विद्यालयों के लगभग 700 से विद्यार्थी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

रंगकार (नाट्य, छाऊ एवं बैंड प्रस्तु्तियां), शुक्रवार, 15 दिसम्बर

मणिपुर और नागालैण्ड, की लोककथा पर आधारित नाटक ''काबुई केओईबा'' में वेशभूषा, रंग सामग्री, मंच सज्जा तथा संगीत आदि का समग्र प्रभाव काबुई जनजाति के संसार का प्रत्यक्ष अनुभव देगा। नाटक का निर्देशन और परिकल्पना ख्यात रंग निदेशक सौरभ अनंत का है और इस प्रस्तुति में लगभग 50 विद्यार्थी अभिनय कर रहे हैं।

द्वितीय दिवस ही मयूरभंज छाऊ शैली में प्रस्तुत की जाने वाली नृत्य नाटिका ''चक्रव्यूह'' में महाभारत के अभिमन्यु प्रसंग को मंचित किया जायेगा। भोपाल की विभिन्न शासकीय शालाओं के लगभग 75 विद्यार्थियों की सहभागिता में मंचित हो रही इस प्रस्तुति का निर्देशन वरिष्ठ नृत्य निदेशक दयानिधि मोहन्ता ने किया है।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button