महंगाई का एक और झटका, सरिया एक हजार रुपये प्रति टन महंगा

मंडी गाेबिंदगढ़
पंजाब में सरिया की कीमताें में एक बार फिर उछाल आया है। राज्य में पिछले एक सप्ताह में सरिया की कीमताें में अचानक बढ़ाेतरी हाे गई है। इसके चलते मकान बनाने का सपना देख रहे लाेगाें काे निराशा हाथ लगी है। सरिया के दाम पिछले एक सप्ताह में एक हजार रुपये प्रति टन बढ़ गए हैं।

साेमवार काे ब्रांडेड सरिया 67000 प्रति टन बिक रहा है जबकि लोकल सरिया के दाम भी 1200 रुपये प्रति टन की बढ़ाेतरी हुई है जो 62800 रुपये तक मिल रहा है। भवन निर्माण में सबसे अहम सरिया और सीमेंट ही हाेता है। हालांकि पंजाब में रेत अब भी महंगी ही मिल रही है। आने वाले दिनाें में इसमें भी कमी देखने काे मिल सकती है। जो अनुमान या बजट आपने मकान के लिए निर्धारित कर रखा है अब उसमें इसे पूरा करना संभव नहीं रहा। आपको नए सिरे से मकान का बजट तय करना होगा। कंस्ट्रक्शन मटीरियल से लेकर बाकी सभी सामान पिछले कुछ दिनों में महंगा हुआ है।

काराेबार पर पड़ेगा असर
गाैरतलब है कि माेदी सरकार की ओर से पेट्राेल-डीजल के दामाें में की गई कटाैती के बाद कई वस्तुएं सस्ती हाेनी शुरू हाे गई थी। लेकिन फिर सरिया के दाम बढ़ने से लाेगाें काे परेशानियाें का सामना करना पड़ सकता है। काराेबारियाें का कहना है कि महंगाई के दाैर में सरिया और सीमेंट की कीमतें कम हाेने के बाद ही खरीद बढ़ सकती है। अगर दाम बढ़ेंगे ताे व्यवसाय पर भी असर पड़ सकता है।

सरिया की कीमत (रुपये प्रति टन)
नवंबर 2021 : 70000
दिसंबर 2021 : 75000
जनवरी 2022 : 78000
फरवरी 2022 : 82000
मार्च 2022 : 83000
अप्रैल 2022 : 78000
मई 2022 : 66000
जून 2022 : 67000

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button