सिकासा बिलासपुर में एनुअल इंडोर स्पोर्ट्स इवेंट

बिलासपुर.
सिकासा ऑफ बिलासपुर ब्रांच ऑफ सी.आई.आर.सी ऑफ आई.सी.ए .आई  द्वारा बोर्ड ऑफ स्टडीज ऑपरेशन के तत्वाधान में  एनुअल इंडोर स्पोर्ट्स इवेंट का आयोजन करवाया गया। जिसमे छात्रों के बीच टीमवर्क, उत्साह, और स्वास्थ्य पर ध्यान देने का एक अच्छा माध्यम साबित हुआ। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कैरम, चैस, चाइनीस चेकर एवं टेबल टेनिस जैसे खेलों का आयोजन किया गया। सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक इन खेलों में हिस्सा लिया और अपनी कौशल का प्रदर्शन किया।  घोषित परिणाम के अनुसार  चैस में प्रथम अग्रवाल एवम धनंजय खत्री विजेता रहे।

कैरम (सिंगल्स) में ललित सोनी एवम सौरभ सोनी विजेता रहे। कैरम (डबल्स) में प्रथम स्थान पर ललित सोनी एवम समृद्ध जैन और द्वितीय स्थान पर मनमीत सिंह एवम भूपेश पटेल विजेता रहे। चाइनीस चेकर में खुशी अग्रवाल एवम सौम्या गुप्ता विजेता रही। टेबल टेनिस (पुरुष वर्ग) में मनमीत सिंह एवम सौरभ सोनी और (महिला वर्ग) में परिणति जैन एवम भव्या गुरुदीवन विजेता रही है । तत्पश्चात विभिन्न पुरस्कारों से विजेताओं को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम सिकासा अध्यक्ष सीए उदित सोनी के नेतृत्व में कराया गया तथा सीए शास्वत गुप्ता, सीए अर्जुन अग्रवाल, सीए मोहित जजोदिया , एवं सीए हरप्रीत कौर होरा ने अहम् भूमिका निभाई|

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button