सिरोही में बाइक चोरी की उलाहना से नाराज दो लोगों ने की थी हत्या, पुलिस से बचने के लिए जंगल में रहे, अब गिरफ्तार

सिरोही.

सिरोही में आबूरोड सदर पुलिस द्वारा उपलागढ़ गांव में पांच दिन पहले हुए हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपी इस मामले में वांछित थे तथा घटना के बाद से फरार चल रहे थे। वे पुलिस से बचने के लिए जंगलों में छिपे थे। पुलिस के अनुसार, आबूरोड सदर थानाधिकारी हरचंदराम देवासी की अगुवाई में सहायक उपनिरीक्षक विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल सुल्ताना सिंह, कांस्टेबल भंवरलाल, सतीश चंद्र, जयराम, दिनेश कुमार, पूरण सिंह एवं अनिरुद्ध सिंह की टीम द्वारा उपलागढ़, पुलिस थाना आबूरोड सदर निवासी मेहलाराम पुत्र जोनाराम गरासिया एवं वालाराम पुत्र जोनाराम गरासिया को उपलागढ़ के जंगलों से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, गत 16 दिसंबर को दोनों आरोपियों ने कुल्हाड़ी एवं छूरी से वार कर उपलागढ़ में भारमाराम की हत्या कर दी थी। इसके बाद दोनों आरोपी वहां से भाग गए थे। पुलिस की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबूरोड सदर थाना पुलिस टीम द्वारा कई स्थानों पर दबिश दी गई तथा उपलागढ़ के जंगलों से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

उलाहना से नाराज थे आरोपी
मृतक एवं आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं। पूर्व में ये तीनों गुजरात में रहते थे। मोटर साइकिल चोरी के मामले में मृतक के उलाहने से आरोपी नाराज थे। इसके बाद उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपियों से और पूछताछ कर जानकारियां जुटाई जा रही हैं।
– हरचंदराम देवासी, थानाधिकारी पुलिस थाना, आबूरोड सदर

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button