भारी बारिश व बर्फबारी के चलते अमरनाथ यात्रा चौथे दिन भी रही बंद

जम्मू
जम्मू-कश्मीर में हो रही लगातार भारी बारिश और बर्फबारी के चलते अमरनाथ यात्रा  चौथे दिन भी बंद रही। जम्मू-कश्मीर में सभी आधार शिविर फुल होने के कारण नए जत्थे को लखनुर से जम्मू में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। जम्मू जिला प्रशासन ने  टोकन और तत्काल पंजीकरण को स्थगित कर दिया है।

 मौसम खराब होने की वजह से जम्मू स्थित आधार शिविर से जत्थे को आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई। इसी बीच जम्मू-कश्मीर में सभी आधार शिविर फुल होने के कारण नए जत्थे को लखनुर से जम्मू की ओर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। जम्मू जिला प्रशासन ने टोकन और तत्काल पंजीकरण स्थगित कर दिए हैं। जम्मू संभाग में यात्री निवास चंद्रकोट रामबन में लगभग छह हजार, उधमपुर में छह सौ, जम्मू में छह हजार, सांबा में एक हजार दो सौ और कठुआ में 11सौ यात्रियों को ठहराया गया है।

जानकारी के अनुसार पवित्र गुफा व पोषपत्री इलाके में भारी बारिश और बर्फबारी हुई है। शुक्रवार से शुरू बारिश का सिलसिला सोमवार  सुबह तक जारी था। वहीं श्राइन बोर्ड से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने के कारण जम्मू से जत्था नहीं भेजा गया है।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button