आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी, ये 4 टीमें खेलेंगी WC सेमीफाइनल

नईदिल्ली

पूर्व भारतीय टेस्ट ओपनर आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड कप 2023 के टॉप 4 में कौन सी टीमें होंगी, इसको लेकर भविष्यवाणी की है। उनके मुताबिक, इस साल के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम पहुंचने वाली है। उन्होंने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार बताते हुए कहा है कि हमारी दौड़ सेमीफाइनल नहीं, बल्कि फाइनल तक की है।

आकाश चोपड़ा ने कहा है, "BCCI मेरे विचार में बड़ा अच्छा काम करता है। जिस भी फॉर्मेट का वर्ल्ड कप होना होता है, आपको पर्याप्त मैच तैयारियों के लिए मिलते हैं। उस दौरान आपको जो करना हो, कर सकते हैं। आपको लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशनल, बैटिंग ऊपर-नीचे, कुछ भी करो। आप बस अपनी टीम तैयार कर लो, लेकिन तैयार तब हो पाएगी, जब सारे एक साथ खेलें और लगातार खेलें।"

उन्होंने आगे कहा, "आप जब लगातार एक साथ खेलेंगे तो आप खुद अपने आप को अलग-अलग परिस्थितियों में पाएंगे कि कभी आप 25 पर 3 हो जाएंगे तो कभी 210 पर एक विकेट। ये सारी चीजें हो जाएंगी, अगर साथ खेलेंगे तो। अगर सब साथ नहीं खेलते हैं तो दिक्कत होनी ही है। कभी कोई खेलता है, कभी कोई आराम करता है। ऐसे में वर्ल्ड कप आ जाएगा और आप तैयार नहीं होंगे।"

आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप की दावेदारों में चुना और ये भी बताया कि टॉप 4 कौन सी टीमें होंगी। उनके मुताबिक, "टीम इंडिया वर्ल्ड कप में सबसे प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी। चार ऐसी टीमें हैं, जो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं, उनमें भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम है। भारत की दौड़ तो सेमीफाइनल तक है ही नहीं, बल्कि फाइनल में पहुंचकर परचम लहराने की है। जय हिंद, जय भारत कहना है।"

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button