उदयपुर में युवक की हत्या के बाद उंगली काट ले गए हत्यारे

उदयपुर.

राजस्थान में जहां चुनाव में पूरे प्रदेश में सख्ती बरती जा रही है, वहीं अपराधी घटना को अंजाम देने में बिलकुल भी झिझक नहीं रहे। यहां अपराध किस तरह से हावी इस बात का अंदाजा इसी लगाया जा सकता है कि चुनाव से ठीक दो दिन पहले एक युवक की क्रूर तरीके से हत्या कर दी गई। युवक के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान हैं। इतना ही अपराधियों ने युवक के हाथ की उंगली भी काट ली हैं। शव खून से सना हुआ था।

हादसे के जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को मोर्चरी में रखवाया कर मामले की कार्रवाई शुरू की। घटना के अनुसार उदयपुर के भिंडर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव खेडिया गांव के उदयपुर कानोड़ मार्ग पर सड़क किनारे एक छोटी खाई में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत ही पुलिस को दी। पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। युवक की पहचान 24 साल का भिंडर थाना क्षेत्र के दादिया खेड़ा निवासी ललित सिंह के रूप में हुई। शव का ऊपरी हिस्सा खून से सना हुआ था। शव के एक हाथ की उंगलियां भी कटी हुई मिलीं। जांच में पता चला कि युवक के शरीर पर जगह-जगह घाव के निशान हैं। युवक के मरने से पहले धारदार हथियार से हमला किया गया होगा। भिंडर थाना अधिकारी इंस्पेक्टर पुनाराम ने बताया कि प्राथमिक रूप से यह सामने आया कि युवक की धारदार हथियार से हत्या की गई है। पिता की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को मोर्चरी में रखा गया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button