सिरोही में पंजाब की डेढ़ करोड़ की शराब तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार

सिरोही.

मंडार पुलिस टीम द्वारा आरटीओ ऑफिस के सामने गुंदरी चेकपोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान गुजरात ले जाई जा रही डेढ़ करोड़ रुपये की शराब की तस्करी की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस मामले में पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 1,698 कार्टून जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर थानाधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित की अगुवाई में टीम हेड कांस्टेबल मुश्ताक कुरैशी, कांस्टेबल भजनलाल, राजकुमार, नारायणलाल, चूनाराम, कुलदीप सिंह, हनुमानराम, युवराज सिंह, हेमाराम एवं नैनाराम की टीम द्वारा नाकाबंदी की गई थी। उस दौरान गुजरात की ओर जा रहे संदिग्ध वाहन ट्रेलर नंबर एचआर 55 एएन 1261 की ट्रॉली पर रखे दो सीलबंद कंटेनरों की सील तोड़कर तलाशी ली गई।
गहनता से जांच के दौरान कंटेनरों में पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब 1698 कार्टून पाए गए। इस पर आरोपी वाहन चालक ढेकाही, पुलिस थाना अन्तू जिला प्रतापगढ़ उतर प्रदेश निवासी संदीप कुमार पुत्र बंशीलाल शर्मा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, शराब तस्करी के लिए आरोपियों द्वारा ट्रेलर के ऊपर शराब से भरे कंटेनर लोडकर पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए कंटेनरों पर बारकोड युक्त फर्जी सील लगाकर कंटेनरों में कस्टम विभाग द्वारा सत्यापित माल भरा हुआ होना व कस्टम विभाग द्वारा सील लगी हुई होकर कंटेनर एक्सपोर्ट हेतु बंदरगाह पर ले जाना बताकर तस्करी की जा रही थी।

इस मामले में शराब तस्करी की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। बरामद अवैध शराब की अनुमानित बाजार कीमत करीबन 1.5 करोड रुपये व वाहन ट्रेलर व कंटेनर की अनुमानित बाजार कीमत करीब पचास लाख रुपये है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button