आपने गाओ के वीर जवान 14 वी शाहिद दिवस को चटरा डुगारिया के ग्रामीणों ने मनाया गौरव बलिदान दिवस*

मंडला

आज से चौदह साल पहले  CRPF वीर  जावन  रेवत सिंह उइके जी जिनकी पोस्टिंग कश्मीर मे हुई थी, दुश्मनों  की गोलियों से रेवत सिंह जी वीर गति को प्राप्त हुए देश के लिए कुर्वान हुए उसी वीर शहीद की याद मे  समस्त ग्रामवाशियो ने पुष्पांजलि अर्पित कर तिल चित्र पर माल्यअर्पण कर नमन कर शाहिद को याद किया कर उनके नाम का शाहिद स्मार्क उद्घाघटन किया!इस कार्यक्रम में वीर जवान को ग्रामीणों द्वारा आपने गीत भाषण रूप मे याद किया लोगो को आपने देश अपनी माटी के प्रती मार मिटने का संकल्प भी दिला गया, दुर्गेश सिंगरोरे ने आपने भाषण में वीर जवान को याद किया और लोगो को बता

किया वीर शाहिद जवान रवते ने अपनी माटी का देश का मात्भूमि  का कर्ज उतर कर आपने गांव का नाम रोशन किया है,इस काम के लिए इस गांवों मे उनका नाम सवर्ण अक्षरों से लिखा जायगा जिससे की आने बली गाओ की पीढ़ी को देश और आपने समाज के लिए कुर्बान होने की भावना का संचार हो सके!रेवत उइके ने तो अपना काम कर दिया आप गाओ बाले देश और गाओ निर्माण में अपनी जन भागीदरि दे अपनी सड़क और स्कूल के संघर्ष करे सरकार और सत्ता तक अपनी बात पहुचाए,,,

 उपस्थित गाओ के सियाने पच मुकदम  ज्ञान सिंह मरावी जी, अकाल सिंह तेकम, फगाराम उइके जी, शंकर लाल, यदाव जी, रामसिंह उइके, हरिश्चन्द्र तेकम, चन्द्र सिंह उइके, रतन सिंह मरावी जी, निरूप दास बघेल, भानुवती मरावी जी,  शकुंतला बघेल,ग्राम के उपस्थित सरपंच हेमराज राज पंद्रम जी ,उप सरपंच चेन सिंह बिलठारीया ,जनपद सदस्य बबलू परते भारतीय आम नागरिक देश संघर्ष युवा संगठन के कार्यकर्ता रमेश तेकाम वीरेंद्र तेकाम जय सिंह तेकाम जगदीश मरावी ,मानीराम तेकम आदि सभी कार्यकर्ताओ ने पूरे करी क्रम को सफल बनाया!

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button