काला जादू के शक में ग्रामीणों ने दंपती को पेड़ से लटकाकर पीटा

 हैदराबाद
तेलंगाना के संगारेड्डी जिले से एक क्रूरता का वीडियो सामने आया है। यहां ग्रामीणों ने एक दंपती को रस्से से बांधकर पेड़ से लटका दिया और फिर मिलकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों को शक था कि दंपती काला जादू करता है। यह घटना जिले के कोलकुर गांव की है। पीड़ित दंपती की पहचान श्यामम्मा और यदइया के तौर पर हुई है। पुलिस को जब घटना के बारे में पता चला तो मौके पर पहुंचकर उन्हें छुड़वाया।

ग्रामीणों का क हना है कि यादइया लोगों से हर बात पर लड़ाई करता था और कहता था कि वह तंत्र मंत्र से लोगों को खत्म कर देगा। ग्रामीणों ने दावा किया कि कुछ दिन पहले ही उसका गांव के ही एक शख्स से झगड़ा हो गया था। इसके बाद उसने कहा था कि तंत्र मंत्र करके वह उनको खत्म कर देगा। झगड़े के कुछ दिन बाद ही उस शख्स की मौत हो गई।

इस घटना के बाद ग्रामीणों के मन में यह बात बैठ कई कि यादइया तंत्र मंत्र करता है। इसी वजह से उन्होंने पेड़ से लटकाकर दंपती की पिटाई कर दी। पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।दंपती दलित बिरादरी से इसलिए कुछ दलित संगठन भी उनकी ओर से आवाज उठाने लगे।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button