‘हमारे नेता को अवॉइड किया तो कार्यकर्ता आपका गुलाम नहीं’ : हरिमोहन

बूंदी.

विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस नेतृत्व पर टिकिट का दबाव बनाने की रणनीति के तहत मंगलवार को तालेड़ा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के माध्यम से पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा का जनसंवाद कार्यक्रम रखा गया था। इस जनसंवाद कार्यक्रम और तालेड़ा ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वक्ताओं ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को ही यह कहकर चुनौती दे डाली कि कांग्रेस का कार्यकर्ता आपका गुलाम नहीं है।

अवसर नहीं दिया तो गुलाम नहीं
पूर्व मंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में हरिमोहन शर्मा की उपस्थिति में उनके खास बूंदी शहर कांग्रेस के अध्यक्ष शैलेश सोनी ने हरिमोहन शर्मा के समर्थन में बोलते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी को यह कहकर सीधी चुनौती दे डाली कि आपने हमारे नेता को अवसर नहीं दिया तो कार्यकर्ता आपका गुलाम नहीं है। मंच पर हरिमोहन शर्मा की उपस्थिति में बूंदी शहर कांग्रेस अध्यक्ष शैलेश सोनी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी का नाम लेकर कहा कि यदि आपने हमारे नेता को अवॉइड किया, हमारे पांच साल काम करने वाले नेता को अवसर नहीं दिया तो कार्यकर्ता आपका गुलाम नहीं है। इस दौरान किसी ने भी शहर कांग्रेस अध्यक्ष को चुनौती देने से नहीं रोका। इस दौरान पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा जहां मंच पर बैठे थे। वहीं, मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी को चुनौती देने वाले शहर कांग्रेस अध्यक्ष शैलेश सोनी के साथ हरिमोहन शर्मा के पुत्र सत्येश शर्मा भी खड़े हुए नजर आ रहे हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button