कांग्रेस की पहली लिस्ट में नप सकते हैं कई विधायक

जयपुर/नई दिल्ली.

राजस्थान कांग्रेस की पहली लिस्ट कल जारी होगी। लिस्ट जारी होने से पहले आज दिल्ली में फिर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। बैठक में शामिल होने के लिए सीएम गहलोत और सचिन पायलट दिल्ली जा सकते हैं। चर्चा है कि पहली लिस्ट में जिन विधायकों की सर्वे रिपोर्ट खराब है। उनके टिकट कट सकते है। ऐसे विधायक दोनों ही खेमों के है। गहलोत-पायलट। सूत्रों के अनुसार सचिन पायलट भी उनके समर्थक विधायकों की सर्वे रिपोर्ट खराब हो तो ज्यादा दबाव नहीं डाल रहे हैं। ऐसे में नए चेहरों को मौका मिल सकता है। पहली लिस्ट में ऐसे विधायकों को टिकट भी कट सकते हैं जो विवादों में रहे है। जो विधायक अपने परिजनों के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं। उन्हें भी पार्टी टिकट नहीं देने जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि एक दर्जन से ज्यादा विधायकों की जगह दूसरे को मौका दिया जाएगा।

दिल्ली में आज मीटिंग
चर्चा है कि पहली लिस्ट में उन सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे जहां से कांग्रेस लगातार तीन हार चुनाव हार चुकी है। ऐसी सीटों की संख्या 52 है। चर्चा यह भी है कि पहली सूची में गहलोत-पायलट को टिकट दिए जाएंगे। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का नाम भी पहली सूची में आ सकता है। दिल्ली में आज सासंद गौरव गोगोई की अध्यक्षता में होने वाली इस मीटिंग में सीएम के अलावा पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और विधायक सचिन पायलट भी शमिल होंगे। जो मिलकर सर्वसम्मति से उम्मीदवारों के नाम फाइनल करेंगे। तीन दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को भी दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की एक बैठक हुई थी, जिसमें उम्मीदवारों के 3000 आवेदनों में से 70 नामों पर सहमति बनी थी।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिए संकेत
पीसीसी चीफ ने बताया था कि इन नामों पर दूसरी बैठक में फिर मंथन होगा, और बाद में जो फाइनल लिस्ट तैयार होगी, उसे हाईकमान के पास भेजा जाएगा। इसके बाद 18 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उस पर फाइनल मुहर लगाई जाएगी।  18 अक्टूबर के बाद कभी भी कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जा सकती है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ऐसे ही संकेत दिए है।

पहली लिस्ट में इन विधायकों के नाम संभव
राजस्थान कांग्रेस की पहली लिस्ट में सरदारपुर से अशोक गहलोत, नाथद्वारा से डॉ. सीपी जोशी, लक्ष्मणगढ़ से गोविंद सिंह डोटासरा, टोंक से सचिन पायलट, पोकरण से साले मोहम्मद, सुजानगढ़ से मनोज मेघवाल, नावां से महेंद्र चौधरी, नवलगढ़ से डॉ राजकुमार शर्मा, केकड़ी से रघु शर्मा, लालसोट से प्रसादी लाल मीणा, बायतु से हरीश चौधरी, बांसवाड़ा से अर्जुन बामनिया, मांडल से रामलाल जाट, सांचौर से सुखराम बिश्नोई, अंता से प्रमोद जैन भाया, खाजूवाला से गोविंद मेघवाल और डीडवाना से चेतन डूडी को टिकट मिलने का ऐलान हो सकता है। दौसा से मुरारी लाल मीना को मिल सकता है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button