पीएम मोदी ने किए आदि कैलाश के किये दर्शन और पार्वती कुंड में की पूजा अर्चना

पिथौरागढ़
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर हैं. जहां सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पिथौरागढ़ ज़िले में जोलिंगकांग से आदि कैलाश पर्वत के दर्शन किए. पीएम मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने चीन की सीमा में स्थित आदि कैलाश का दर्शन इतने क़रीब से किया है. इसके साथ ही आज उत्तराखंड को पीएम मोदी क़रीब 4200 करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौग़ात भी देंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे जहां उन्होंने भगवान शिव के धाम आदि कैलाश चोटी के दर्शन किए और पार्वती कुंड पहुंचकर पूजा—अर्चना की. पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी रीना जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री कुमांउ क्षेत्र में अपने दिन भर के दौरे के दौरान सीमांत गुंजी गांव भी जाएंगे. उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रधानमंत्री अल्मोड़ा में भगवान शिव के एक और प्रसिद्ध धाम जागेश्वर भी जाएंगे.

आदि कैलाश के दर्शन करने के बाद पीएम मोदी ने भोलेनाथ और माता पार्वती को नमन किया। उसके बाद उन्होंने वहां बनाए गए आसन पर बैठ कर ध्यान लगाया।

इतना ही नहीं आदि कैलाश की बर्फ से ढकी सुंदरता और उस पर पड़ती सूर्य की किरणों से चांदी की तरह चमकी सुंदरता को देखकर पीएम मंत्रमुग्ध हो गए।

इसके बाद पीएम मोदी आदि कैलाश के पास स्थित पार्वती कुंड के दर्शन करने पहुंचे। प्रधानमंत्री ने मंदिर में प्रवेश करने से पहले मंदिर में प्रवेश द्वार पर कुछ देर ध्यान किया। उसके बाद उन्होंने मंदिर के बाहर पूजा की।

मंदिर में प्रवेश करने के बाद पुजारी ने उन्हें तिलक लगाया। जिसके बाद प्रधानमंत्री ने पार्वती कुंड में पूजा अर्चना की।

इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने मंदिर के अंदर डमरू बजाकर बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा की, फिर पूजा की ज्योति फिराई, उसके बाद शंख बजा कर पूजा पूरी की।

पूजा पूरी होने के बाद मंदिर के पुजारी ने प्रधानमंत्री के हाथ में कलावा बांधा जिसके पीएम मोदी ने पुजारी को दक्षिणा भी दी।

जागेश्वर से वह वापस पिथौरागढ़ जाएंगे जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह करीब 4200 करोड़ रूपये की लागत की योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण भी करेंगे. पारंपरिक पगड़ी और रंगा (शरीर के उपरी हिस्से में पहना जाने वाला वस्त्र) के पारंपरिक परिधान पहने मोदी ने पार्वती कुंड के किनारे स्थित प्राचीन शिव—पार्वती मंदिर में आरती की. स्थानीय पुजारियों वीरेंद्र कुटियाल ओर गोपाल सिंह ने उनकी पूजा संपन्न कराई.

पीएम मोदी आदि कैलाश चोटी के सामने हाथ जोड़कर कुछ देर ध्यान भी लगाया. इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके साथ मौजूद थे जिन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम' पर मोदी की एक रील भी पोस्ट की है. पीएम मोदी कुमांउ क्षेत्र के अपने दिन भर के दौरे में सीमांत गुंजी गांव भी जाएंगे जहां वह स्थानीय लोगों तथा सुरक्षा बलों से मुलाकात के अलावा स्थानीय उत्पादों और शिल्प की एक प्रदर्शनी भी देखेंगे. इसके बाद वह अल्मोड़ा में भगवान शिव के एक और प्रसिद्ध धाम जागेश्वर तथा भी जाएंगे.

उत्तराखंड में स्थित आदि कैलाश, हिंदुओं के लिए सबसे पवित्र स्थलों में से एक है. यहां जाने के लिए पहले एक लंबा रास्ता था, जिसे पैदल ही तय करना होता था, साथ ही इसमें कई दिन लग जाते थे, लेकिन लिपुलेख तक मोटर गाड़ी के लायक सड़क के निर्माण से तीर्थयात्रा अब आसान हो जाएगी. लिपुलेख के आगे भारत-नेपाल-तिब्बत सीमा है और उससे आगे का क्षेत्र नागरिकों के लिए सुलभ नहीं है. यहां से कैलाश पर्वत की झलक देखने को मिलती है.

लगभग 5,945 मीटर ऊंचा आदि कैलाश उत्तराखंड के पिथौरागढ जिले में है. कैलाश मानसरोवर और आदि कैलाश दोनों का मार्ग धारचूला से गुजरता है, लेकिन गुंजी से ये अलग हो जाते हैं. जहां आदि कैलाश भारत में है, वहीं कैलाश मानसरोवर तिब्बत में स्थित है, जिस पर चीन अपना दावा करता है.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button