जवाहर गंज वार्ड की बेकरी में मिला गंदगी का साम्राज्य
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगाया संचालक के ऊपर 15 सौ का जुर्माना

जबलपुर। नगर निगम के आयुक्त के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर भर में स्वच्छता और शुद्धता के लिए प्रतिदिन कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के दौरान दुकानदारों, व्यापारियों और सामान्यजनों से भी अपील की जा रही है कि शहर को स्वच्छता में उच्चतम रैंकिंग दिलाने के लिए दुकानों के बाहर एवं आस-पास के क्षेत्रों में एक ओर स्वच्छता का वातावरण बनाए रखें वहीं दूसरी ओर जनस्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए शुद्धता का भी विशेष ख्याल रखें, बार-बार आग्रह करने के बावजूद भी दुकानदार/व्यापारी, गंदगी करते पाया जाता है तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाकर दुकान संचालकों के ऊपर स्पॉट फाइन लगाने की कार्यवाही की जाती है। आज इसी श्रृखला में संभाग क्रमांक 5 संजय गांधी मार्केट के अंतर्गत जवाहरगंज वार्ड के मुख्य मार्गो का स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्यों द्वारा निरीक्षण किया गया, जहॉं मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित बेकरी में भारी गंदगी का साम्राज्य मिला, जिसपर टीम द्वारा कार्रवाई की जाकर 15 सौ रूपये का जुर्माना लगाया गया और ऑनलाइन चालान किया गया तथा हिदायत दी गई कि यदि दोबारा निरीक्षण करने पर बेकरी पर बेहतर साफ सफाई एवं शुद्धता नहीं पाई गयी तो जनहित को दृष्टिगत रखते हुए बेकरी को वैधानिक प्रक्रियाओं के तहत् सील कराने की कार्रवाई की जायेगी।





