घर पर पत्थर फेंकने से मना करने पर चाकू से प्राणघातक हमला

पॉचों आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर।घर पर पत्थर फेंकने से मना करने की बात को लेकर चाकू से प्राणघातक हमला करने वाले फरार पॉचों आरोपी गिरफ्तार चाकू जप्त।

दिनॉक 13-11-22 की रात्रि में मेडिकल से सूचना मिली थी कि सैनिक सोसाइटी दानव बाबा के पीछे झगड़ा में घायल होने के कारण दो लड़कों को भर्ती कराया गया है, सूचना पर मेडिकल कालेज पहुंची पुलिस को सौरभ रजक उम्र 15 साल निवासी दानव बाबा सैनिक सोसायटी एवं आदित्य मरावी पिता रवि मरावी उम्र 16 साल निवसी दानव बाबा सैनिक सोसाइटी थाना गढ़ा के उपचारार्थ भर्ती मिले, पूछताछ पर बताया कि वह मजदूरी करतै हैं,दिनांक 13.11.2022 के रात्रि करीब 08-30 बजे वह रामू परते के घर के पास मे खड़े थे तभी कुछ लड़के घरो पर पत्थर फेंक रहे थे तो उन्होंने कहा घऱ पर पत्थर क्यों फेंक रहे हो इसी बात पर गबरू , अब्बू , चेतन आये और गालिया देने लगे हम दोनो ने गाली देने से मना किया तो तीनो उससे लिपट गये और वाद विवाद करने लगे तथा गबरू ने जान से मारने की नियत से चाकू से उसकी दोनो जाँघो व बाये हाथ की कोहनी मे हमला कर चोट पहुंचा दी तभी अमन और मोनू भी आ गये जिन्होंने सौरभ रजक पर जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर पेट मे दाहिने तरफ चोट पहुंचा दी आसपास के लेाग बीच बचाव करने आये तो सभी जान से मारने की धमकी देकर भाग गये ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button