प्रवासी पक्षियों को पॉलीथिन के पैकेट में नमकीन विक्रय करने वालों पर की गयी कार्यवाही
कागज के पैकेट में नमकीन विक्रय करने समझाइश दी गई

जबलपुर। नगर निगम ने गौरीघाट के मुख्य घाट पर प्रवासी पक्षियों को पॉलीथीन के पैकेट में नमकीन विक्रय करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध जब्तीकरण, चालान, जुर्माना की कार्रवाई की गई। तथा लोगों को समझाइश दी गई कि गौरीघाट में प्रतिबंधित पॉलीथिन, थर्माकोल, प्लास्टिक के गिलास, शैम्पू पाउच, प्रतिबंधित है इनका उपयोग एवं विक्रय न किया जाये।





