मॉनसून कमजोर पड़ने से बिहार में उमस बढ़ी, जानिए कब से होगी झमाझम बारिश

बिहार
बिहार में मॉनसून कमजोर पड़ गया है। इससे अधिकतर जिलों में लोगों को उमस भरी गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने इस हफ्ते राज्य में भारी बारिश की संभावना नहीं जताई है। 20 अगस्त तक मॉनसून का सिस्टम एक्टिव नहीं होने का अनुमान है। ऐसे में राजधानी पटना समेत अन्य शहरों के लोगों को उमस से दो-चार होना पड़ सकता है। झमाझम बारिश का दौर थमने से बिहार में बरसात की कमी का आंकड़ा फिर से बढ़ गया है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 21 अगस्त को उत्तर बिहार में अनेक जगहों पर जबकि 22 अगस्त को राज्य भर में कई जगहों पर झमाझम बारिश हो सकती है। इससे पहले सूबे में कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश का दौर दिख सकता है। लेकिन उमस भरी गर्मी तीन-चार दिन परेशान कर सकती है।

पटना सहित राज्य के अधिकतर जिलों में गर्मी पसीने छुड़ा रही है। अधिकतम तापमान सामान्य से दो तीन डिग्री ऊपर बना हुआ है। बुधवार को पटना के कुछ इलाकों में दस मिनट तक बारिश हुई, जबकि कुछ इलाकों में छिटपुट बूंदाबांदी के बाद धूप निकल गई। बारिश के बाद उमस और बढ़ गई।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button