अवैध संबंधों को जारी रखने पत्नी को चार साल तक हार्मोनल इंजेक्शन

आरा
 बिहार के भोजपुर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध जारी रखने के लिए अपनी पत्नी से बड़ी क्रूरता की। आरोपी पति अपनी पत्नी को करीब चार साल तक हार्मोनल इंजेक्शन लगाता रहा। इससे 25 साल की उम्र में ही महिला बूढ़ी लगने लगी। एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार हार्मोनल इंजेक्शन के कारण 25 वर्षीय महिला का शरीर उसकी उम्र से कहीं अधिक बड़ी उम्र का लगने लगा। उसके चेहरे पर असामान्य बाल उग आए। पुलिस के मुताबिक, बक्सर एसपी के आदेश पर उदवंतनगर पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई। साथ ही महिला के माता-पिता ने संपर्क किया था, जो बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहते हैं। पीड़ित महिला की शादी 2018 में भोजपुर जिले के उदवंत नगर थाना क्षेत्र में आने वाले एक गांव के मूल निवासी से हुई थी।

भाभी के साथ आरोप पति के
शिकायत के अनुसार, आरोपी पति का अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध है। उसने शादी के तुरंत बाद अपनी पत्नी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। बाद में, उसने उसके शरीर में हार्मोनल इंजेक्शन लगाना शुरू कर दिया। इससे उसकी पत्नी के शरीर में जटिलताएं पैदा हो गईं। जब अत्याचार बदस्तूर जारी रहा तो महिला ने अपने माता-पिता से शिकायत की, लेकिन आरोपी ने उसे पटना के बिहटा ब्लॉक में एक रिश्तेदार के घर में कैद कर दिया।

पीड़िता को पीएमसीएच में कराया गया भर्ती
पीड़िता के भाई के मुताबिक, पिछले आठ महीने से आरोपी ने उसकी बहन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। बहुत खोजबीन के बाद, वह बिहटा में उस जगह का पता लगाने में कामयाब रहे, जहां उसकी बहन कैद थी। बाद में वहां पहुंचे और अपनी बहन को बचाया। पीड़िता को बहुत बुरी हालत में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

मामले में FIR दर्ज, जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई: SHO
उदवंत नगर पुलिस स्टेशन भोजपुर के एसएचओ बैजनाथ चौधरी ने कहा, 'हमने बक्सर और भोजपुर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक प्राथमिकी दर्ज की है। महिला को बचाकर उसके परिवार को सौंप दिया है। फिलहाल जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।'

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button