‘भारत “गृहयुद्ध” की ओर बढ़ रहा है’: लालू यादव का BJP पर चौतरफा हमला
पटना आने के बाद 31 मई को लालू ने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक भी की थी. इस बैठक के बाद लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया था और लिखा था कि जातीय जनगणना, महंगाई और बेरोजगारी को एजेंडे में शामिल किया गया. इन मुद्दों को लेकर आंदोलन कैसे तेज किया जाए, इस पर चर्चा हुई.

पटना:
राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव ने रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ तीखा हमला करते हुए कहा कि देश “गृहयुद्ध की ओर बढ़ रहा है”. बिहार के पूर्व सीएम ने लोगों से महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ एकजुट होने का भी आह्वान किया. लालू यादव ने कहा, “भाजपा जिस तरह से काम कर रही है, देश गृहयुद्ध की ओर बढ़ रहा है. मैं लोगों से देश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान करता हूं. हमें एकजुट होकर लड़ना होगा और हम जीतेंगे.” इतना ही नहीं लालू यादव ने धर्मनिरपेक्ष ताकतों से एकजुट होकर लड़ने की अपील भी की. उन्होंने कहा, ‘हमें पीछे हटने की जरूरत नहीं है. संपूर्ण क्रांति दिवस के दौरान अपने संबोधन में लालू यादव ने ये बयान दिया.