“एमपी में प्रशासनिक सर्जरी तय, हफ्तेभर में होंगे बड़े फेरबदल”

भोपाल/संवाददाता।
मध्यप्रदेश में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। प्रदेश के दो बड़े विभागों—गृह एवं विधि—के मुखिया रविवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। गृह विभाग के एसीएस जे.एन. कंसोटिया और विधि विभाग के प्रमुख सचिव नरेन्द्र प्रताप सिंह शुक्रवार को मुख्य सचिव अनुराग जैन की मौजूदगी में विदाई समारोह के बाद रविवार को कार्यमुक्त हो जाएंगे।
सूत्रों के मुताबिक सरकार ने एक सप्ताह के भीतर दोनों विभागों को नए मुखिया देने की तैयारी पूरी कर ली है। साथ ही प्रदेश में एक बड़ी “प्रशासनिक सर्जरी” भी प्रस्तावित है। इसमें उन अफसरों को हटाने की तैयारी है जिनके नाम बार-बार विवादों से जुड़े हैं या जिन पर गंभीर शिकायतें दर्ज हैं। वहीं, ऐसे अफसर जो अपने विभागीय कार्यों में अपेक्षित गति नहीं दे पा रहे हैं, वे भी सूची में शामिल बताए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि गृह और विधि विभाग दोनों ही शासन के संवेदनशील एवं अहम विभाग माने जाते हैं। लिहाजा इनके नए मुखियाओं की नियुक्ति को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं जोरों पर हैं।