जबलपुर को मिला सबसे लंबा फ्लाईओवर
प्रदेश को विकास की सौगात - 4,250 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

Edited by – Ramanuj Tiwari 9827224600
जबलपुर, 23 अगस्त।
मध्य प्रदेश को आज 4,250 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात मिली। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जबलपुर में 174 किमी लंबी 9 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें दमोह नाका से मेडिकल रोड तक 7 किमी लंबा प्रदेश का सबसे लंबा फ्लाईओवर भी शामिल है।
गडकरी ने कहा कि इन परियोजनाओं से ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी, समय और ईंधन की बचत होगी तथा प्रदूषण में कमी आएगी।
6–7 मिनट में पूरी होगी 40 मिनट की दूरी
करीब 1,200 करोड़ की लागत से बने इस फ्लाईओवर की सबसे बड़ी विशेषता है 192 मीटर लंबा सिंगल-स्पैन केबल-स्टेड ब्रिज, जो रेलवे लाइन पर बना है।
अधिकारियों के अनुसार मदन महल से दमोह नाका तक की दूरी, जो पहले 40–45 मिनट में तय होती थी, अब मात्र 6–7 मिनट में पूरी होगी।
हरियाली और आधुनिक सुविधाओं से सजा फ्लाईओवर
फ्लाईओवर के नीचे 50 हजार पौधे लगाए गए हैं। साथ ही बच्चों के लिए पार्क, ओपन जिम और बास्केटबॉल कोर्ट जैसी सुविधाएं भी विकसित की गई हैं।
यात्रियों की सुविधा के लिए दस दिशा-निर्देशक साइनबोर्ड भी लगाए गए हैं।
प्रदेश को मिला ‘टाइगर कॉरिडोर’ का तोहफ़ा
इस अवसर पर गडकरी ने 15,000 करोड़ की नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की घोषणा की। इनमें 5,500 करोड़ रुपए से बनने वाला ‘टाइगर कॉरिडोर’ भी शामिल है, जो कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना और पेंच को चार-लेन सड़क से जोड़ेगा।
इससे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।