भक्ति और उत्सव का संगम: मातृशक्ति महिला मण्डल ने राधा-कृष्ण छठी महोत्सव में बिखेरा रंग

मातृशक्ति महिला मण्डल ने धूमधाम से मनाया छठी महोत्सव
जबलपुर। आगा चौक स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में मातृशक्ति महिला मण्डल, रानीताल ग्रुप की ओर से भगवान श्रीकृष्ण का छठी महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा धारण कर एक से बढ़कर एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए, जिन्हें देखकर उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।
महोत्सव में मातृशक्ति महिला मण्डल की पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहीं। इस अवसर पर मंजू वर्मा, उमा ठाकुर, मेघा रैकवार, निशा घोष, सीमा गुप्ता, रेखा विश्वकर्मा, रेखा रैकवार, ज्योति जाट, सीमा, राधा, माला, पूजा, शोभा, ज्योति मिश्रा, पूजा स्वामी, वर्षा साहू सहित अन्य सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहीं।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राधा-कृष्ण की झांकी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रहीं, जिनसे पूरा वातावरण भक्ति और आनंद से सराबोर हो गया।