Bihar News: समस्तीपुर में राजद नेता के घर फायरिंग

CCTV में कैद हुए हमलावर

Bihar News: समस्तीपुर में राजद नेता के घर फायरिंग, CCTV में कैद हुए हमलावर
बिहार के समस्तीपुर में पूर्व यूथ आरजेडी अध्यक्ष अमरेश राय के घर पर 20-25 बदमाशों ने हमला किया और फायरिंग की. घटना सीसीटीवी में कैद हुई, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. अमरेश राय ने सुरक्षा और कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

समस्तीपुर।बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के रमैया गांव में मंगलवार की देर रात लगभग 20 से 25 बदमाशों ने यूथ आरजेडी के पूर्व जिलाध्यक्ष और उजियारपुर लोकसभा के प्रत्याशी रहे अमरेश राय के घर पर जानलेवा हमला किया. बदमाशों ने फायरिंग की और अमरेश राय पर हमला करने के साथ-साथ उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे और उनकी स्कॉर्पियो वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. अमरेश राय ने अपने जान-माल की सुरक्षा के साथ-साथ हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
1988 में हुई थी पिता की हत्या

अमरेश राय ने बताया कि इस हमले के पीछे उनके इलाके के ही एक दबंग और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त परिवार का हाथ है, जिनके सदस्य 1988 में उनके पिता की हत्या के आरोपी भी हैं. इसी परिवार के कुछ लोगों ने बाहरी अपराधियों के साथ मिलकर इस हमले को अंजाम दिया. फायरिंग की आवाज सुनकर अमरेश राय अपने घर में छुप गए, जिससे उनकी जान बच गई. करीब 15 मिनटों तक बदमाशों ने इलाके में दहशत फैलाते हुए गुंडागर्दी की और फिर बड़े आराम से भाग निकले. पूर्व यूथ आरजेडी अध्यक्ष अमरेश राय ने कहा है कि हमले से मेरी और मेरे परिवार की जान को खतरा है. पुलिस को तुरंत प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जा सके.

अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं

इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस प्रशासन की सुस्ती और कानून व्यवस्था की अनदेखी के कारण इस घटना ने क्षेत्र में भय का माहौल पैदा कर दिया है. 2024 के लोकसभा चुनाव में अमरेश राय ने आरजेडी से अलग होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था और बीजेपी के नित्यानंद राय तथा आरजेडी के आलोक कुमार मेहता के खिलाफ खड़े हुए थे. चुनाव के बाद अमरेश राय फिर से आरजेडी के कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से शामिल होने लगे हैं और तेजस्वी यादव के हर दौरे में उनके मंच पर नजर आते हैं.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button