छतरपुर दिनदहाड़े कैश वैन से 61 लाख 17 हजार की लूट

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस के दिन एक बड़ी लूट की वारदात ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। गौरिहार थाना क्षेत्र के सिचहरी तिगैला के पास दो बाइक सवार हथियारबंद लुटेरों ने एटीएम में कैश लोड करने जा रही एक प्राइवेट एजेंसी की फोर-व्हीलर गाड़ी को निशाना बनाया। लुटेरों ने कट्टे की नोक पर गाड़ी में सवार कर्मचारियों को धमकाया और 61 लाख 17 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।