गुप्ता थोक मसाला दुकान में चोरी, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर

 एक सप्ताह पहले गोलबाजार में स्थित गुप्ता थोक मसाला दुकान से 35 हजार रुपये की नगदी चोरी करने वाले आरोपी को गोलाबाजार पुलिस ने इजहान खान को गिरफ्तार कर लिया है, उसके पास से पुलिस ने 14 हजार रुपये बरामद किया।

गोलबाजार में पीयूष गुप्ता का गुप्ता स्टोर के नाम से थोक मसाले की दुकान है। 18 जुलाई को पीयूष प्रतिदिन की तरह रात्रि में ताला बंद कर अपने घर चला गया। दुकान के गल्ले में लगभग 35000 रूपए रखे थे। अगले दिन सुबह दुकान खोलने गया तो देखा कि दुकान के शटर में लगा ताला नहीं था। दुकान के अन्दर जा कर गल्ला खोल कर देखा तो गल्ले में नगदी रकम नहीं था। कोई अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया था। गोलबाजार पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने पीयूष, दुकान के कर्मचारियों से भी पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी शुरू की।

दुकान और आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. फुटेज देखने के साथ ही मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी मिली कि राजातालाब नई बस्ती निवासी इजहा खान जो पूर्व में भी जेल निरूद्ध रह चुका है, को दुकान के आसपास देर रात्रि संदिग्ध अवस्था में देखा गया था, पुलिस ने तत्काल एक टीम को भेजकर गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने चोरी के 35 हजार रुपये में से 14 हजार रुपये को बरामद कर लिया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button