फलों और सब्जियों के दाम 30 से 40 फीसदी बढ़े, कीमतों में अभी और आएगी उछाल

लखनऊ

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब सहित देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण फलों की कीमतों में लगभग 30 से 40 फीसदी की भारी बढ़ोतरी हुई है। लखनऊ के बाजारो में 10 दिन पहले सेब 150-200 रुपये बिक रहा था, लेकिन अब 180-250 रुपये किलो बिक रहा है जबकि अनार 280 से 300 रुपये किलो हो गया है। आम 50 रुपये रुपये किलो वाला 60-80 रुपये किलो बिक रहा है। आढ़तियों के मुताबिक बारिश के कारण फसल तबाह हो गई है। साथ ही ट्रांसपोर्टिंग सिस्टम भी ठप है। यदि अगले एक हफ्ते तक बारिश इसी तरह जारी रही तो फलों की कीमतों में उछाल जारी रहेगा।

फलों की आवक यूपी में 75 फीसदी कमी
पहाड़ों से आने वाले फलों की आवक यूपी में 75 फीसदी कम हो गई है। साथ ही आवागमन बाधित होने से माल पहुंचने में पांच से छह दिनों देरी से पहुंच रहा है। इससे बुकिंग भी प्रभावित हो रही है। परिवहन विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जगदीश गुप्ता ने बताया कि फलों के दाम में बेहताशा बढ़ोत्तरी हुई है। यह सिलसिला अभी चलता रहेगा। जबतक बारिश में मौसम में सुधार नहीं होता है।

हिमाचल प्रदेश का सेब 05 जुलाई और कश्मीरी सेब एक सितम्बर के बाद आता है, लेकिन पहाड़ों पर तेज बारिश के कारण फसलें बर्बाद हो गई है। सीतापुर रोड नवीन फल मंडी के आढ़ती अंकित सोनकर ने बताया कि मांग और आपूर्ति में अंतर के कारण फलों के कीमतें बढ़ेंगी।

  शिमला मिर्च 160 रुपये किलो पहुंचा
पहाड़ों पर बारिश के कारण शिमला मिर्च ने 150 रुपये प्रति किलो का आंकड़ा पार कर लिया है। फतेहगंज, इंदिरानगर फुटकर बाजार में शिमला मिर्च 160 रुपये, बीन्स 120 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। भारतीय किसान एवं आढ़ती वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष नजमुद्दीन राईनी ने बताया कि बारिश के कारण शिमला मिर्च, पत्तागोभी, फूलगोभी 30 फीसदी तक महंगी हो गई है। 20-25 रुपये वाली पत्तागोभी 30-35 रुपये पहुंच गई है। फूलगोभी 50-55 रुपये प्रतिपीस से बढ़कर 60-65 रुपये तक पहुंच गई है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button