फर्रुखाबाद में बाढ़ से घिरे 50 गांव, बदायूं रोड पर 2-2 फीट पानी, हालात खराब

फर्रुखाबाद

फर्रुखाबाद में गंगा का जलस्तर बढ़ने से हालात खराब हो रहे हैं। पानी खतरे के निशान (137.10 मीटर) तक पहुंच गया है। गंगापार के 50 से अधिक गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। निचले इलाकों में स्थिति विकट हो गई है। चित्रकूट गांव के सामने बदायूं रोड पर दो-दो फिट पानी भर गया है। शमसाबाद-शाहजहांपुर रोड के पास बाढ़ का पानी बह रहा है। चार पहिया वाहन का आवगमन पूरी तरह से बंद हो चुका है। बाइक वालों को पानी पार कराने के नाम पर रुपये वसूले जा रहे हैं।

 कुड़री सारंगपुर, आशा की मड़ैया, उदयपुर, कंचनपुर सबलपुर, तीसराम की मड़ैया, मंझा, कालिका नगला, रामप्रसाद नगला, कछुआगाड़ा, हरसिंहपुर कायस्थ, नगरिया जवाहर में पानी भर चुका है। एसडीएम ने बताया कि राजस्व टीम ग्रामीण इलाकों पर नजर रखे है। जहां जरूरत है वहां नाव भिजवाई जा रही हैं। शमशाबाद के कमथरी में पानी भर जाने से तीन नाव लगाकर लोगों को निकाला जा रहा है। सैदपुर पिस्तार और बासंखेड़ा में भी यही हालात हैं। प्रशासन की ओर से चौखंडा और चिलसरा में शरणालय बनाया गया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button