19वां ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव गोवा में, थीम ‘Power of PR’ पर होगा फोकस
पीआरसीआई ने किया लोगो लॉन्च और प्रेस मीट - 26-27 सितंबर को होगा आयोजन

पणजी। पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया (PRCI) – गोवा चैप्टर की ओर से टर्मिनल बैंकेट्स, काकुलो मॉल में 19वें ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव का कर्टन रेज़र प्रेस मीट और लोगो लॉन्च आयोजित किया गया। इस बार कॉन्क्लेव की थीम है – “Power of PR: Emerging Waves of Communication”, जो डिजिटल युग में संचार की नई लहरों को रेखांकित करती है। यह प्रतिष्ठित आयोजन 26 और 27 सितंबर को गोवा में होगा।
कार्यक्रम में पीआर और कम्युनिकेशन जगत की कई नामी हस्तियां मौजूद रहीं। इनमें पीआरसीआई चेयरमैन एमेरिटस व चीफ मेंटर एम. बी. जयराम, नेशनल प्रेसिडेंट गीता शंकर, वाईसीसी प्रेसिडेंट चिन्मयी प्रवीण, सचिव व डायरेक्टर जीसी डॉ. टी. विनायकुमार, वाइस चेयरमैन वामन प्रभु, गोवा चैप्टर चेयरमैन दीपक नारवेकर और सचिव निखिल वाघ शामिल थे।
एम. बी. जयराम ने कहा कि यह कॉन्क्लेव संचार के नए ट्रेंड्स और पीआर प्रोफेशनल्स की बदलती भूमिका पर वैश्विक स्तर पर विचार-विमर्श का मंच बनेगा। उन्होंने बताया कि संचार अब सिर्फ पारंपरिक तरीकों तक सीमित नहीं है, बल्कि तकनीक और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स इसे निरंतर नया आयाम दे रहे हैं।
नेशनल प्रेसिडेंट गीता शंकर ने कहा कि तकनीक ने जहां सूचना के प्रसार और खपत को तेज किया है, वहीं पेशेवरों के लिए विश्वसनीयता और नैतिक मूल्यों को बनाए रखना भी उतना ही ज़रूरी है। कॉन्क्लेव इन मुद्दों पर सार्थक दृष्टिकोण प्रस्तुत करेगा।
गोवा चैप्टर चेयरमैन दीपक नारवेकर ने विश्वास जताया कि यह आयोजन विचार-विनिमय, सीखने और सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।
गोवा में होने वाला 19वां ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव देश-विदेश के संचार विशेषज्ञों, कॉर्पोरेट प्रोफेशनल्स, मीडिया हस्तियों और युवाओं को एक साथ लाएगा। इसमें कीनोट सेशंस, पैनल डिस्कशंस और नेटवर्किंग सेशन के ज़रिये पब्लिक रिलेशंस, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन, मीडिया और डिजिटल एंगेजमेंट के बदलते आयामों पर चर्चा होगी।