दो बसों की तलाशी में 86.50 लाख रुपये कीमत की 173 किलो चांदी बरामद

दौसा.

पुलिस थाना महवा द्वारा नाकाबंदी के दौरान टीकरी नाके से श्रीनाथ ट्रैवेल्स की बस व नीलम ट्रैवेल्स की बस की डिग्गी से 112.52 किलोग्राम चांदी जब्त की गई है। श्रीनाथ ट्रैवेल्स की बस में बैठे दो लोगों से 61.02 किलोग्राम चांदी जब्त की है। दौसा जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के ने बताया कि चुनाव आयोग की गाइड लाइन केअनुसार, निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव एवं प्रदेश में लागू आचार संहिता की पालना के चलते वृत्ताधिकारी महवा प्रेम बहादुर निर्भय की देखरेख में थानाधिकारी थाना महवा जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस नाका टीकरी जाफरान पर नाकाबंदी के दौरान 86 लाख 50 हजार रुपये कीमत के चांदी की धातु के आभूषण पकड़े, जिनका कुल वजन 173 किलोग्राम है।

यूं हुआ खुलासा
चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार, निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव एवं प्रदेश में लागू आचार संहिता की पालना के लिए दौसा में दर्जनों स्थानों पर नाकाबंदी के लिए नाका बनाए  हुए हैं। 22 अक्तूबर 2023 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौसा के निर्देशन में व वृत्ताधिकारी वृत महवा के सुपरविजन में थानाधिकारी महवा जितेन्द्र सिह सोलंकी पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस नाका टीकरी जाफरान पर मय जाब्ता व पूर्व से नियोजित जाब्ता के नाकाबंदी की गई। इस दौरान नाकाबंदी नीलम ट्रैवेल्स स्लिपर नंबर आरजे-19 पीसी-1881 की डिग्गी में 51 किलोग्राम 760 ग्राम व श्रीनाथ ट्रैवेल्स स्लिपर नंबर जीजे-01 एफटी-9001 की डिग्गी में 60 किलोग्राम 760 ग्राम व बस में बैठी सवारी शिवम गर्ग पुत्र राकेश गर्ग निवासी विजय नगर कॉलोनी आगरा के कब्जे 37 किलोग्राम 620 ग्राम, अनिल वैष्णव पुत्र रमेश निवासी भिण्डर उदयपुर के कब्जे से चांदी के आभूषण 173 किलोग्राम को जब्त किया है।

इस टीम ने की कार्रवाई
जितेन्द्र सिंह सोलंकी थानाधिकारी पुलिस थाना महवा जिला दौसा, योगराज एचसी, पुलिस थाना महवा जिला दौसा, राजेश एचसी, पुलिस थाना महवा, संजय सिंह एचसी पुलिस थाना महवा, दिनेश कांस्टेबल पुलिस थाना महवा, महेश कांस्टेबल पुलिस थाना महवा, रिकू कांस्टेबल पुलिस थाना महवा, बने सिंह कांस्टेबल पुलिस थाना महवा जिला दौसा, गौरीशंकर कांस्टेबल पुलिस थाना महवा जिला दौसा और भगवान सिंह कांस्टेबल पुलिस थाना महवा शामिल रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button