10वां भोपाल विज्ञान मेला का उद्घाटन 15 सितम्बर को

मंत्री सारंग और सखलेचा करेंगे उद्घाटन

भोपाल

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा अन्य अतिथियों के साथ 15 सितंबर को दसवें भोपाल विज्ञान मेला का भेल दशहरा मैदान भोपाल में सुबह 11 बजे उद्घाटन करेंगे।साइंस, टेक्नालॉजी एवं इनोवेशन अमृतकाल" थीम पर होने वाला यह मेला 18 सितंबर तक चलेगा।

 भोपाल विज्ञान मेले में नवीनतम तकनीकों, छात्र – वैज्ञानिक संवाद, मॉडल कान्टेस्ट के साथ ही ग्रास रूट एवं इनोवेटिव कारीगर पेवेलियन वेस्ट मैनेजमेंट पेवेलियन, हैंडीक्राफट पेवेलियन, स्टार्टअप पेवेलियन इत्यादि के माध्यम से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति से अवगत कराया जायेगा।

 कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण परमाणु ऊर्जा, इसरो, डीआरडीओ ब्रम्होस, एनटीपीसी, सीएसआईआर, आईसीएमआर, आईसीएआर, एम्प्री, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् एवं उद्योगों द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली नवीनतम तकनीक एवं उत्पाद रहेंगे।  ग्रास रूट इनोवेशन एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए स्टूडेन्ट मॉडल कान्टेस्ट में अनगिनत बड़ी संस्थाओं के छात्रों द्वारा अपने इनोवेशन आईडियास एवं माडल्स को प्रदर्शित किया जायेगा। इस दौरान नव उद्यमियों एवं स्टार्टअप द्वारा विभिन्न प्रकार के तकनीकी समाधान भी प्रस्तुत किये जायेगें। मेले में प्रतिवर्ष अनुसार देश के शीर्ष वैज्ञानिकों को एवं विभिन्न क्षेत्र की विख्यात हस्तियों को सम्मानित किए जाने के साथ ही उनका विद्यार्थियो से संवाद एवं मार्गदर्शन भी करवाया जायेगा। मेला में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

मेला में विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव निकुंज श्रीवास्तव, मध्यप्रदेश विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठरी, एमप्री के निदेशक डॉ. अवनीश श्रीवास्तव और विज्ञान भारती के अमोघ गुप्ता भी उपस्थित रहेंगे।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button