सीहोर में धर्म परिवर्तन को लेकर बवाल

सीहोर। शहर के चाणक्यपुरी इलाके में धर्म परिवर्तन कराने के आरोप से माहौल गरमा गया। जानकारी के अनुसार जब्बार खान के घर पर रविवार को ईसाई प्रार्थना सभा चल रही थी, जिसमें दर्जनभर से अधिक लोग मौजूद थे।
हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पुलिस के साथ वहां पहुंचे तो हंगामा खड़ा हो गया। उनका आरोप है कि बीमारी ठीक करने और पैसों के लालच में लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था।
इस मामले में चाणक्यपुरी निवासी जब्बार खान और जिला अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मी वीरेंद्र अहिरवार पर भी आरोप लगाए गए हैं। बताया गया कि घटना के समय वीरेंद्र ड्यूटी पर अस्पताल में मौजूद न होकर प्रार्थना सभा में सक्रिय थे।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।