शहर की सफाई में सुधार लाने के लिए बनाई गोपनीय निगरानी समिति
कभी भी और कहीं भी गोपनीय रूप से सफाई व्यवस्था चेक करने पहुंचेंगे निगरानी सेल के अधिकारी

जबलपुर। शहर की सफाई व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन लाने निरीक्षण और अन्य उपाय भी किये जा रहे हैं। व्यवस्था में सुधार लाने के लिए मानव संसाधनों के अलावा मशीनरी संसाधनों को भी बढ़ाया गया ऐसा नगर निगम की प्रेस विज्ञप्ति में बतलाया गया है । सेल में अभी 21 अधिकारियों को रखा गया है, जो सुबह-सुबह कहीं भी किसी भी वार्ड में जाकर सफाई संरक्षकों की उपस्थिति चेक करने के साथ-साथ सफाई से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी गोपनीय रूप से एकत्रित करेंगे और उसके अगले दिन व्यवस्थाओं में सुधार हुआ या नहीं की रिपोर्ट भी तैयार करेंगे। उक्त तैयारियों के लिए आज मानस भवन स्थित कार्यालय में निगमायुक्त ने निगरानी सेल के सभी सदस्यों की बैठक ली, और कैसे फील्ड पर काम करें, के संबंध में सुझाव एवं टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि रात 10 बजे व्हाट्सएप पर मैसेज दिया जाएगा कि कौन अधिकारी कहाँ और किस वार्ड में सुबह-सुबह पहुंचेंगे, ये सारी चीजें गोपनीय रहेंगी। फील्ड पर क्या-क्या चेक करना है, के संबंध में भी निगमायुक्त ने सदस्यों को विस्तार से बताया।