वोट चोरी पर चुनाव आयोग और पीएम दोनों को अपनी स्थिति साफ करनी चाहिए देश लोकतंत्र से ही चलेगा
पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी बोले जबलपुर में, भाजपा के जनप्रतिनिधि लूट और भ्रष्टाचार में लगे हैं
जबलपुर। रीवा प्रवास पर जा रहे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार का एक-एक मंत्री-विधायक लूट और भ्रष्टाचार में लगा हुआ है जबकि हम ईमानदार विपक्ष के रुप में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। पटवारी ने राहुल गांधी पर भाजपा द्वारा उठाए जा रहे सवालों के जवाब में बचाव करते हुए कहा कि राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी का जो मामला सप्रमाण उठाया जा रहा है उस पर चुनाव आयोग को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। यदि नरेंद्र मोदी जी वोट चोरी कर के देश के प्रधानमंत्री नहीं बने हैं तो राहुल गांधी द्वारा उठाए जा रहे सवालों का जवाब देना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि लोकतंत्र बचेगा तो ही देश सही तरीके से चलेगा इसलिए आयोग को अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहिए। उन्होने कहा कि वोट चोरी के मामले अनेक राज्यों में क्रमश: सामने आते जा रहे हैं लेकिन चुनाव आयोग की वेबसाइट ही तीन दिन से बंद चल रही है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को हमने भी कह रखा है कि जहां-जहां बड़ी संख्या में एक-एक घर में अनेक वोटर रहते हैं और वहां से भाजपा के प्रत्याशी चुनाव जीतते हैं तो ऐसी लिस्ट को चैक किया जाए। राहुल गांधी देश की सेवा कर रहे हैं इसलिए ऐसा बोल रहे हैं लेकिन चुनाव आयोग की भूमिका ही पूरे मामले पर संंदिग्ध दिखाई दे रही है। कर्नाटक की एक विधानसभा का एक प्रमाण अभी सामने आया है जिस पर राहुल गांधी ने सवाल उठाए हैं। सर्किट हाउस क्रमांक एक में इस दौरान दिनेश यादव, ग्रामीण अध्यक्ष डॉ. नीलेश जैन, नगर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता (ओबीसी)टीकाराम कोष्टा, रामदास यादव, रम्बल विश्वकर्मा,अरुण पवार आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।