लव जिहाद और ड्रग माफिया पर चलेगा बुलडोज़र : CM मोहन यादव

बहनों को मिलेगी ₹1500 मासिक सौगात, सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण

भोपाल।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त लहजे में कहा है कि प्रदेश में लव जिहाद और ड्रग माफिया जैसी अपराधी गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि महिलाओं पर कुदृष्टि डालने वाले और समाज को नशे की गिरफ्त में लाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

सीएम ने कहा – “राज्य सरकार अपराधियों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ेगी। लव जिहाद और ड्रग माफिया के जरिए होने वाले अपराधों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सभी अपराधियों को एक-एक कर ठिकाने लगाया जाएगा और हमारी बहन-बेटियों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी।”


🔹 बहनों के लिए बड़ी सौगात

  • लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत दीपावली और भाई दूज के बाद प्रदेश की बहनों को हर माह ₹1500 की राशि दी जाएगी।
  • रक्षाबंधन से पहले सरकार ने बहनों को मासिक किश्त के साथ ₹250 शगुन भी दिया।
  • उद्योगों, खासकर गारमेंट सेक्टर में काम करने वाली बहनों को ₹5000 प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर

  • प्रदेश की महिलाओं को सरकारी सेवाओं में 35% आरक्षण दिया जाएगा।
  • पीएम मोदी के मार्गदर्शन में महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।
  • सीएम ने कहा – “अब हमारी बहनें विधायक-सांसद ही नहीं, हर पद पर निर्वाचित होकर नेतृत्व करेंगी।”

सीएम के भाषण की खास बातें

  • देवी अहिल्याबाई होल्कर, रानी दुर्गावती, रानी लक्ष्मीबाई और रानी कमलापति का उदाहरण देकर महिलाओं को साहस और नेतृत्व का प्रतीक बताया।
  • बहनों को लाड़ली लक्ष्मी योजना और लाड़ली बहना योजना से निरंतर आर्थिक संबल देने का वादा।
  • सीएम ने कहा कि बहनों का आशीर्वाद और स्नेह ही उनके जीवन का सबसे बड़ा आधार है।

 


 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button